सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️1
*प्रेस नोट*
माननीय मुख्यमंत्री म०प्र०शासन मऊगंज भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 04.03.2023 मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।*
रीवा की ओर से आने वाली समस्त बसों की पार्किंग शगुन मैरिज गार्डन के बगल से बनाई गई पार्किंग में होगी जिसमे लगभग 300 बसों की पार्किंग की व्यवस्था है।*
हनुमना एवं मऊगंज की ओर से आने वाली समस्त बसों की पार्किंग ब्रिज के दोनो ओर बनाई गई पार्किंग मे होगी जहा लगभग 150 बसो की पार्किंग की व्यवस्था है।*
✍️2
मीडिया एवं जन प्रतिनिधियों का प्रवेश कार्यक्रम स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से होगा। जहां पर वाहनों की पार्किंग व्हीआईपी पार्किंग में की जावेगी।*
कार्यक्रम स्थल से मऊगंज की ओर जाने वाली रोड किसी भी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया के पति शिवेन्द्र सिंह सिसोदिया का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से
आकस्मिक निधन हो गया मऊगंज के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं में शुमार रहे शिवेन्द्र सिंह सिसोदिया हनुमना कृषि उपज मंडी के निवर्तमान अध्यक्ष स्वदीप सिंह सिसोदिया (रिची) के पिता हैं उनके आकस्मिक निधन से समूचे मऊगंज में शोक की लहर दौड़ गई है
उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए भाठी स्थित उनके निवास पर रखा गया है जहां उनका अंतिम संस्कार आज दिन में 11 बजे उनके फार्म हाउस निबिहा में किया जाएगा।
✍️3
मुख्य मंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु आबयश्य कागज तैयार करके रखे पात्र हितग्राही
(1) बैंक खाता no होना चाहिए
(2) बैंक खाता में आधार कार्ड फीड होना चाहिए
(3) समग्र आईडी की बनी होनी चाहिए
(4) समग्र आईडी ekyc होना चाहिए
(5) आधार कार्ड में मोबाइल न लिंक होना चाहिए
(6) उम्र 23 से 60 वर्ष होनी चाहिए जो विवाहित हो
(7) निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
(8) आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
✍️4
रीवा की माटी के लाल ने देश की रक्षा में दि अपने प्राणों की आहुति तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा।
ग्राम उमरी पावन हुई माटी, शहीद के अंतिम दर्शन को क्षेत्री लोगों का जनसैलाब उमड़ा।
✍️5
रीवा पुलिस ने अवैध नशीले कैप्सूल की तस्करी करने वालों को दो युवकों को पकड़ा, टैबलेट जप्त,