सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 
✍️1
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते 4 मार्च को मऊगंज जिला बनाने की घोषणा किए थे।घोषणा के बाद अब मऊगंज जिले को अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

15 अगस्त को मऊगंज जिले के रूप में बड़े ही धूमधाम से झंडा फहराया जाएगा जिसके कारण 15 अगस्त के पहले यानी 1 जुलाई से ही एसपी कलेक्टर में मऊगंज में तैनाती होना है ऎसे में सभी के में में सवाल उठ रहा है कि आखिर बिना भवन के कलेक्टर एसपी मऊगंज में बैठेंगे कहा
✍️2
मऊगंज के जिस नवीन ला कॉलेज भवन का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था। अब उसी ला कॉलेज भवन को दो वर्ष के लिए कलेक्टर कार्यालय बनाया जाएगा।फिर नवीन कलेक्ट्रेट भवन के बाद है ला कॉलेज में छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकेगे।


जिले के हर ब्लॉकों में  प्रकृति का ऐसा कहर बरस दिया है कि किसानों के माथे पर चिंता की लकीर छा गई है

 क्योंकि चना मसूर की खेती तैयार हो गई है और अन्नदाता के खलिहान पर आ गई है और यह वर्षा अन्नदाता की फसल को बर्बाद कर देगा और यह वर्षा करीबन रीवा जिला के सभी ब्लॉकों में हो रही बरसात जिसकी वजह से अन्नदाता की फसल हो सकती है बर्बाद
 क्षेत्र में पुनः शुरू हुई झमाझम बारिश श्रेत्रीय किसानों के माथे में चिंता की लकीरें।फसलों को भारी नुकसान

✍️3
मऊगंज नवागत थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने मऊगंज थाने की कमान संभाल लिए है।

मऊगंज में थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के आने के बाद अब यह देखना होगा कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की साठगांठ में चल रहे अबैध कारोबार नगर में दिनदहाड़े नो इंट्री का उल्लधन बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर गम्भीरता पूर्वक कदम उठाया जाएगा।

अब देखना यह है नवागत थाना प्रभारी क्या मऊगंज की जनता के आशा पर काम करेगे की सब कुछ पूर्ववत चलता रहेगा।

✍️4
मध्यप्रदेश में संघर्ष को ओर प्रदर्शन को तेज़ करना होगा।
बहनों बीजेपी सरकार के समर्थन वाले संगठन आशा उषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा की

 अनिश्चितकालीन हड़ताल को कमजोर करने के लिए बहुत सी जुटी अफवाह फैलाएंगे ताकि हमारी आशा बहन भ्रमित हो कर प्रदर्शन में शामिल ना हो तो 

आशा और पर्यवेक्षक बहनों सभी एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें और जो साथी किसी कारण वश प्रदर्शन में शामिल नहीं हो रहे हैं और काम बंद कर के घर से समर्थन कर रहे हैं 
✍️5

वह भी अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदर्शन में शामिल हो ओर इस दमनकारी सरकार को यह स्मरण करवा दें कि हम अब किसी भी धोखे में नहीं आने वाले हमारी मांगों को पुरा कर आशा को 10.000 ओर पर्यवेक्षकों बहनों को 15000 एक निश्चित वेतनमान दिया जाए 


यह लिखित में प्रस्तावित किया जाए तब तक हमारी संयुक्त मोर्चा की हरताल समाप्त नहीं होगी फिर चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पुरी हो।

शासकीय उचित मूल्य दुकान की pos मशीन  से भी लाडली बहना योजना अन्तर्गत  सभी महिलाओं की ekyc की जावेकी 

।अत  सभी को सूचित करे की अपने पंचायत  वार्ड  की दुकान  के सेल्समैन व विक्रेता से संपर्क कर अपना ekyc करा सकते है

  लाडली बहना योजना अन्तर्गत  
,*CSC  common services
 लोकसेवा केन्द्रशासकीय उचित मूल्य दुकान की pos मशीन से ekyc की जाऐगी

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095