सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल अंतर्गत रक्तदान शिविर में 40 दानदाताओं ने किया रक्तदान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल अंतर्गत रक्तदान शिविर में 40 दानदाताओं ने किया रक्तदान
कसडोल। कलेक्टर ज़िला बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशन में भारतीय रेड-कॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27/4/2023 को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कसडोल के अस्पताल परिसर में स्वैच्छीक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रक्त दान को महादान एवं जीवन दान के रूप में आत्मसात करते हुए युवाओं,छात्राओं एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । खण्ड चिकित्साधिकारी डॉ अंजन सिंह चौहान ने बताया कि वह स्वस्थ पुरुष व महिला जिसकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तथा वजन 45 किलो ग्राम के ऊपर हो तथा हिमोग्लोबिन 12.5 ग्राम के व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकते हैं । आगे उन्होंने बताया कि मानव शरीर में 5 लीटर रक्त प्रवाहित होती रहती है,जिसमे से हर तीन माह में अथवा वर्ष में चार बार रक्त दान कर सकता है, जिसमे एक बार में  350 एम एल ब्लड डोनेट किया जाता है । बता दें कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि हमारा शरीर पुनः रक्त बना लेता है । रक्तदान खासकर एनीमिया , सिकलसेल हिमोफिलिया ,दुर्घटना तथा अन्य गंभीर मरीजों में आवस्यकता होती है । उल्लेखनीय है कि रक्त दान के प्रयास से किसी जरूरत मंद को जीवन दान दिया सकता है । अवगत हो कि उक्त रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु रक्त दान करने वाले संगठनो से पूर्व में ही सम्पर्क कर लक्ष्य अनुरूप रक्त दाताओं की सूची तैयार कर ली गई थी । आज दिनांक 27/4/2023 को कार्यक्रम का शुरूवात नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलु चंदन साहू द्वारा ब्लड डोनेट करके प्रारंभ किया गया । शिविर में कुल 58 लोगो द्वारा रजिस्टेशन कराया गया एवं 40 लोगों द्वारा रक्त दान हेतु रक्त दान की गई

कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिये स्थानीय कार्यकर्ता गुनी राम साहू पार्षद नगर पंचायत कसडोल श्री आलोक मिश्रा,तेजस्वी साहू भावेश यादव, हरिराम कैवर्त्य आदि द्वारा अपने अपने टीम के कर्मष्ठ सदस्यों को आह्वान कर निर्धारित लक्ष्य को पुरा कराने में अहम भुमिका अदा किया । कसडोल के युवा रक्तादान कार्यक्रम में हमेशा महती भूमिका अदा करते है पूर्व में राज्य स्तर पर अत्यधिक रक्त करने हेतु कसडोल को माननीय राज्यपाल छ०ग० शासन से सम्मान भी प्राप्त हो चुका है ।

ब्लड डोनेट को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुरे टीम डॉ. अंजान सिंह चौहान, डॉ० राजेश अवस्थी सिविल सर्जन, श्री मनोज मिश्रा, आशानंद साहू डॉ. श्री अशोक वर्मा मनोज मिश्रा  श्री राजेन्द्र घिर्रे, अंशु सिंह, श्री चेतन साहू आशा नंद साहू वीरेंद्र बंजारे ठाकुर राम धीवर  (एम.एल.टी) एवं अधिकारी / कर्मचारी के साथ साथ भारतीय रेडक्रॉस जिला नोडल अधिकारी श्री के.के. गुप्ता (सहायक संचालक) शिक्षा विभाग बलौदाबाजार का भी अहम भूमिका रही ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095