पीएम नरेंद्र मोदी रीवा में करेंगे 7573 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 अप्रैल को रीवा आएंगे। 

वे यहां एसएएफ मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के दिन मोदी 7573 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं दूसरी तरफ रेलवे को भी कई सौगात देंगे। तैयारियों के लिए रेलवे स्टेशन का रंग रोगन शुरू हो गया है। साथ ही मुख्य गेट के अलावा दो स्पेशल मार्ग भी बनाए गए हैं। पीएम और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस दौरे को लेकर रेल अफसर अलर्ट हैं। इस दौरे को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के आला अधिकारी एक पखवाड़े से रीवा में डेरा जमाए हुए है। काम युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। वहीं कार्यक्रम को लेकर नेता व अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। क्योंकि मुख्यमंत्री खुद कार्यक्रम को लीड कर रहे हैं। मुख्य सचिव भी हर दिन रीवा संभागायुक्त व कलेक्टर से अपडेट ले रहे हैं। पीएमओ के सुरक्षा अधिकारी व एसपीजी की टीम भी रीवा पहुंच गई है। दूसरी तरफ शहर प्रवेश के मुख्य मार्ग सील कर दिए गए हैं। खुफियां तंत्र भी सक्रिय है।

एसएएफ ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री मोदी गृह प्रवेशम कार्यक्रम में पीएम आवास योजना ग्रामीण के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। जल जीवन मिशन के 7573 करोड़ 64 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना, टमस समूह जल प्रदाय योजना, सतना बाणसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना, सीधी बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और गुलाब सागर समूह जल प्रदाय योजना सम्मिलित हैं। साथ ही भूमिहीनों को पट्टा वितरण किया जाएगा।


देश में डीजल इंजन का इतिहास 6 दशक पुराना है। यहां रेल की पटरियों में 1960 से डीजल इंजन उपयोग में लिए जा रहे हैं। स्टीम इंजन डिब्बों को ज्यादा तेजी से नहीं खींच पाता था। इसलिए डीजल इंजन की उपयोगिता बढ़ती गई। इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे और इंजन ढाई हजार हार्स पावर का होता है। 120 किमी की रफ्तार से एक दर्जन के आसपास डिब्बों को खींच सकता है। हालांकि स्पीड कम होने पर डिब्बों को खींचने की क्षमता ज्यादा हो जाती है। प्रधानमंत्री रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। अधिकारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश भारत का ऐसा राज्य होगा। जहां 100 प्रतिशत रेल नेटवर्क विद्युतीकरण हो गया है।

प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के दौरे को लेकर रेलवे तिराहा ढेकहा से लेकर स्टेनशन का मार्ग चकाचक हो गया है। अतिथियों के इन और आउट के लिए अगल से मार्ग बन रहे है। अधिकारी विश्राम गृह के पहले नया मार्ग बन रहा है। यहीं से स्टेशन के ट्रैक का शुभारंभ होता है। वहीं जीआरपी थाने की छोर पर दूसरा मार्ग बन गया है। दावा है कि यहां से अतिथि ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना होंगे।



हर दिन आ रहे जबलपुर से रीवा अफसरः

पीएम मोदी व रेल मंत्री के दौरे को लेकर रेलवे व पश्चिम मध्य रेलवे के बड़े अफसर हर दिन जबलपुर से रीवा आ रहे है। जीएम, डीआरएम और एडीआरएम सहित जबलपुर मंडल के सीनियर डीईएन विजय पाण्डेय, सीनियर डीएसटी विराट गुप्ता, सीनियर डीओएम मधुर वर्मा और डीसीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव कई बार रीवा का दौरा कर चुके है। स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए है। आरपीएफ, आरपीएसएफ और जीआरपी की स्पेशल कंपनी तैनात की जा रही है।












Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095