सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️1
रीवा जिले के विभिन्न गेंहू खरीदी केन्द्रों का कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया,
तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए
व्यवस्थित ढंग से किसानों के उपज की खरीदी करायें,
कलेक्टर ने मनगवां, गंगेव सहित गढ़ एवं सोहागी के उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी
तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया,
निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में बनाये गये खरीदी केन्द्रों सहित अन्य उपार्जन केन्द्रों में किसानों को ट्रेक्टर के माध्यम से उपज लाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो
इस बात पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है, और कहा कि खरीदी केन्द्रों के सामने जमीन को समतल कराते हुए
✍️2
आवागमन के रास्ते को सुगम बनाये तथा खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए बैठने हेतु छाया, पानी तथा शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करें
, खरीदी के संबंध में सभी प्रमुख निर्देश फ्लैक्स तथा बोर्ड लगाकर प्रदर्शित करें।
✍️3
बिजली विभाग की लापरवाही आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनी जान की दुश्मन || कर्मचारी के साथ बड़ा हादसा टला•
मऊगंज उप संभाग कार्यालय तो खुला है लेकिन उप संभाग कार्यालय के अधिकारी मऊगंज के बजाय रीवा में बनाए निवास
जिससे मऊगंज नईगढ़ी देव तालाव हनुमाना क्षेत्र की जनता बिजली के नाम पर हाहाकार मचा है
✍️4
वहीं जब बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारियों से संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है
तो अधिकारी मोबाइल व्यस्त में रखते हैं और आम जनता की आवाज को दबा रहे हैं
आज हर गांव से लेकर शहर तक के लोग बिजली से त्रस्त है कभी गोल करने का कोई समय सीमा नहीं है
साथ में बिजली विभाग में उपभोक्ता को जहां ₹300 प्रति माह और ₹500 प्रतिमाह बिल बिजली विभाग से आता था
वह विजली का विल3000 और 4000 के बीच में प्रतिमाह उपभोक्ता को ऊपर थोपा जा रहा है
जब इस समस्या लोग लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में आम जनता फाइल लेकर आवेदन लेकर पहुंचती है तो पता चलता है कि मऊगंज बिजली विभाग के डी कार्यालय के अधिकारी रीवा में बनाएं निवास
और जब कर्मचारियों से इस बारे में चर्चा किया जाता है तो कर्मचारी सीधे तौर पर कह देते हैं कि फील्ड में घूम रहे हैं
अब सवाल इस बात का है कि आखिर आय जनता अपनी गुहार कहां लगाएं जिससे इस समस्या का सरलता से हो जाए निदान
✍️5
रीवा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया में चबूतरा के नाम पर देवी देवताओं को नहीं छोड़े सरपंच सचिव और रोजगार सहायक डकार गए राशि
वही जब ग्राम वासियों से इस बारे में चर्चा किया गया तो ग्राम वासियों ने अपने शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायत करहिया में सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं
जो केवल कागज के पन्नों पर दिखाकर राशि ग्राम पंचायत निकाली गई है
वही मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क का जब निर्माण कार्य शुरू हुआ उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा राशि की गई निकासी