सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 

✍️1
रीवा,अधिसूचना जारी, मऊगंज होगा प्रदेश का 53 वा जिला,15 अगस्त से बैठेंगे कलेक्टर व एसपी


दोनो अधिकारियों के बंगले और निवास निर्माण को मिली मंजूरी, ध्वाजारोहण के साथ ही  बैठेगे अधिकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मऊगंज जिला की घोषणा करने का पूरा श्रेय लोग मऊगंज विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त  प्रदीप पटेल को दे रहे हैं।


तीन विधायकों के नाम से जाना जाएगा मऊगंज मऊगंज विधानसभा में अभी तक 1 दर्जन से ज्यादा विधायक चुनकर सदन में पहुंचे 

 सिर्फ तीन ही विधायकों का नाम मऊगंज की जनता के जुबान पर है। जिन्होंने मऊगंज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।         

✍️2
. जगदीश प्रसाद मसूरिया - पहला नाम जगदीश प्रसाद मसूरिया जिन्होंने सिंचाई के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान दिया है 

जिसमें मऊगंज गोरमा बांध, अटारी बांध सहित आधा दर्जन बांध की सौगात दी जिससे आज किसान खुशहाल है।


डॉक्टर रामधनी मिश्रा - डॉ रामधनी मिश्रा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया जिन्होंने मऊगंज में शासकीय सहित केदारनाथ महाविद्यालय, बाल मंदिर विद्यालय का निर्माण कराया

 जो आज शिक्षा के क्षेत्र में मऊगंज सहित पूरे प्रदेश में जाना जाता है यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र वर्तमान समय में कई बड़े-बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे हैं 


और 60 किलोमीटर के क्षेत्रों से भी लोग यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।. 

✍️4                                           प्रदीप पटेल  -  मऊगंज के वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल जिन्होंने मऊगंज को जिला जैसी बड़ी सौगात देकर लोगों की जुबान में आ गए 

विधायक प्रदीप पटेल ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद अब लोगों ने छोड़ दी थी

 प्रदीप पटेल ने जिला के साथ-साथ बाणसागर का पानी मऊगंज और हनुमना नगर में फोर लाइन सड़क सहित कई विकास कार्यों में प्रयासरत हैं 

जिसकी भी सफलता जल्द मिलने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि नगर में फोर लाइन सड़क बनाने का कार्य लगभग शुरू हो चुका है।

✍️5
बिंध्य जनता पार्टी का मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी त्रिपाठी ने किया ऐलान

 मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया विंध्य जनता पार्टी  का ऐलान, 30 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

भाजपा मध्य प्रदेश में चौथी पारी खेलकर ,,एक रिकॉर्ड बनाया है विन्ध्य से चुरहट विधानसभा से अजय सिंह राहुल हार चुके हैं,,

 2018, रीवा जिले में कांग्रेस का खाता नहीं खुला परन्तु अब जनता की नाराज़गी जिस तरह से उभरी है 

उसके चलते विन्ध्य में भाजपा फिसल रही है उसमें सीधी, शहडोल, अनूपपुर ,उमरिया, सतना शामिल हैं,,

 इस फिसलन को बंदे भारत का टेका लगा कर एक नया रिसर्च किया जा सकता है,, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रीवा दौरा 24-अप्रैल को  माना जा रहा है,,

  इस बीच रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की घोषणा भी छिपी हुई है,,

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095