सुनामी सीजी न्यूज । मऊगंज नगर परिषद का नगर में जो विकास के ढिंढोरा पीटे जाते उसका खुला पोल जनता है पानी के लिए परेशान
बिजली के नाम पर बिल तो है लेकिन बिजली व्यवस्था है चौपट आधे आधे घंटे बाद बिजली के तार जलकर गिर जाते हैं
जिससे जनता नगर की है परेशान नगर में बेहाल स्वच्छता अभियान,गन्दगी से सना नगर तो टूटी फूटी पाइप लाइनों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बीच जनता के हितार्थ खर्च होने बाली राशि को डकारने का चल रहा कार्य
कुछ चुनिंदा पार्षदों और बड़े अधिकारियों की चौखट तक सीमित तो वही योजनाओं में फर्जीवाड़ा व बड़े विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के बीच सरपट
दौड़ती कांग्रेस समर्थित नगर सरकार आश्चर्यजनक तरीके से सत्ता पक्ष ने दे रखा है अभयदान सत्तापक्ष व विपक्ष दोनो भ्र्स्ट बदहाल व्यवस्था का खुला
समर्थन भाजपा व कांग्रेस दल के पार्षदो का भ्रस्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हिस्सेदारी में मस्त तो जनता त्रस्त है।
ऐसे में क्रांतिकारी पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना व कांग्रेस पार्टी से सर्वाधिक अनुभवी व शसक्त पार्षद भी नगर परिषद की भ्रस्ट और अराजक व्यवस्था के समक्ष दिख रही वेवशी नगर के लोगो के लिए बेहद चिंताजनक