सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज । आॅपरेशन निजात’’, को मिली बडी सफलता,,,अवैध नशे का व्यापारी गिरफ्तार,,,,,

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज । आॅपरेशन निजात’’, को मिली बडी सफलता,,,अवैध नशे का व्यापारी गिरफ्तार,,,,,
..........................................................................
*सिविल लाईन, सरकण्डा थाना क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधीत कोडिन युक्त सिरफ के साथ विक्रेता गिरफ्तार।*
..........................................................................
◆ *अवैध नशे के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही।*
◆ *आम जन एवं युवाओ को नशे के गिरफ्त से बचाने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा  चलाये जा रहे ’’आॅपरेशन निजात’’, को मिली बडी सफलता।*
◆ *ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से कोडिन युक्त कफ सिरफ बिक्री करने वाले गिरोह को पकडने में मिली सफलता।*
◆ *ए.सी.सी.यू. बिलासपुर एवं थाना सिविल लाईन, सरकण्डा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*
◆ *आरोपी मॅंहगें शौंक पुरा करने के लिये अवैध नशे के कारोबार में थे शामिल।*
◆ *आरोपीयों के कब्जे से कुल 220 नग प्रतिबंधीत कोडिन युक्त सिरफ व एक कार व एक स्कुटी की गई जप्त।*
◆ *कुल 05 आरोपी गिरफ्तार।*

*विवरण:-*   

*मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि आम जन एवं युवाओं में नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने एवं नशे के दुषप्रभाव से बचने के लिये बिलासपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ’’निजात’’ चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अवैध नशे की सामग्री एवं नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नारकोटिक एक्ट के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु टीम तैयार किया गया था अभियान के दौरान ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से जरहाभाठा के रहने वाले आकाश जेण्ड्रा उर्फ राहुल व चांटीडीह सरकण्डा निवासी अमन कछवाहा अपने साथीयों सहित बडी मात्रा में अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ की शहर में बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर ए.सी.सी.यु. बिलासपुर थाना सिविल लाईन, व सरकण्डा की संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही किया गया उक्त रेड कार्यवाही में थाना सिविल लाईन क्षेत्र में दंबिश देकर नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में कार्यवाही किया गया तथा थाना सरकण्डा क्षेत्र में दंबिश देकर अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ बेचने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया इस प्रकार कुल 05 आरोपीयाॅ से कुल 220 नग कोडिन युक्त कफ सिरफ जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।*

*दर्ज प्रकरणो की सूची:-*

*थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.) अप. क्र. 354/23 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट*

नाम गिरफ्तार आरोपी:- 
01. आकाश जेण्ड्रा उर्फ राहुल पिता स्व. राजेश जेण्ड्रा उम्र 20 साल सा. राजीव गांधी चैंक जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)
*जप्तशुदा मशरूकाः-70 नग प्रति प्रतिबंधीत कोडिन युक्त कफ सिरफ किमती 10500 रू* 


*थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप. क्र. 224/23 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट*

*नाम गिरफ्तार आरोपी:-* 
01. अमन कछवाहा पिता शंकर कछवाहा उम्र 22 वर्ष सा. चांटीडीह पठान मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. विजय तिवारी उर्फ बाबा पिता श्री रामपाल तिवारी उम्र 35 वर्ष सा. प्रगतिविहार काॅलोनी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
03. राशिद खान उर्फ बाबा पिता स्व. गनी खान उम्र 35 वर्ष सा. हुसैनी मस्जिद के सामने तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
04. अमित अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 29 वर्ष सा. राजकिशोर नगर स्टेट बैंक के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

*जप्तशुदा मशरूका:- 150 नग प्रति प्रतिबंधीत कोडिन युक्त कफ सिरफ किमती 21500 रू।*

*विशेष योगदान:- ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक फैजुद होदा शाह थाना प्रभारी सरकण्डा उप निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह, सत्यकुमार पाटले, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी।*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095