सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️1
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मऊगंज विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप पटेल ने अपने शब्दों में कहा कि आपने अपना वादा निभाया
मऊगंज की सम्मानित जनता ने भाजपा विधायक के रुप में प्रदीप पटेल को जिताया तो मुख्यमंत्री ने मऊगंज को दिया वचन निभाया सच्चे मन से मऊगंज को जिला बनाने में अथक परिश्रम करने वाले विधायक बनते ही
लगातार मुख्यमंत्री जी का ध्यान जिला मऊगंज के मुद्दे पर आकृष्ट कराते रहे
अंततः मऊगंज को जिला बनवा के ही माने मऊगंज विधायक राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप पटेल
मऊगंज क्षेत्र के जनता की कई सालों से मऊगंज जिला बनाने की मांग को उन्होंने प्रयास कर मऊगंज को जिला
✍️2
मध्यप्रदेश के सतना में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सतना महापौर योगेश ताम्रकार के निवास पर पहुंचकर उन लोगों से की चर्चा
गुढ मेआयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन कल--डॉo शशिकान्त द्विवेदी
शासकीय आयुर्वेद औषधालय गुढ़ में आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना है
जिसमें आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय निपनिया रीवा से आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक सुबह 10बजे से 2 बजे तक उपस्थित रहेंगें ।
समस्त गुढ़ नगर वासियों से अपील है कि समय पर शिविर स्थल में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
✍️3
रीवा, बिजली के तार से लगी आग 2 किसानो का घर जलकर हुआ खाक,
पनवार थाना अंतर्गत खचवा टोला चंपागढ़ में हुई आगजनी की घटना,
वास्तव में जिले में बिजली विभाग के जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों को मेंटेनेंस की राज्य सरकार द्वारा दी जाती है
लेकिन तारों और केवल कि मेंटेनेंस ना होने की वजह से यह समस्या अन्नदाता ओं को भुगतना पड़ा
और अन्नदाता की फसल और घर जलकर हुआ खाक अन्नदाता हुआ कंगाल या लापरवाही बिजली विभाग के अधिकारियों के वजह से अन्नदाता के उन पर गिरी गाज
अन्नदाता की फसल जलकर हुई खाक
✍️4
रीवा विधायक की जानकारी मांगने पर कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए कूटरचित दस्तावेज।
पूर्व कलेक्टर और अपर कलेक्टर का जवाब सुनकर सूचना आयुक्त के भी उड़े होश।
कलेक्टर कार्यालय में आवक - जावक लिपिक कौन है विभाग में इसका निर्धारण नहीं।
जावक रजिस्टर में फर्जी इंट्री को लेकर एडीएम ने बताया हमें जानकारी नहीं।
रीवा, शिकायत के 14 वर्ष बाद लोकायुक्त की जांच में 9 अधिकारियो पर 10 करोड़ का भ्रष्टाचार उजागर।
जल संसाधन विभाग रीवा के अधिकारियों का कारनामा, विभिन्न निर्माण कार्यों के नाम पर किया फर्जी भुगतान...
✍️5
मऊगंज क्षेत्र में उमेश त्रिपाठी आप पार्टी का हाथ थाम ते ही पूरे विधानसभा में अभियान चलाकर कार्यकर्ता के माध्यम से सदस्यता अभियान चालू किए हैं
साथ ही हनुमाना क्षेत्र मऊगंज क्षेत्र की जनता से मिलकर जनता की आवाज को जनता तक पहुंचाने के लिए हर गांव गांव में कर रहे दौरा
वास्तव में मऊगंज क्षेत्र और हनुमान क्षेत्र में करीबन सभी ग्रामों में आप पार्टी के उमेश त्रिपाठी ने हर गरीब एवं अन्य जगहों में जाकर लोगों से कर रहे संवाद और प्रयास लगातार जारी है
वास्तव में जिस तरीके से उमेश त्रिपाठी ने जनता के बीच में जाकर कई योजनाओं के बारे में भी वरिष्ठ समाजसेवी उमेश त्रिपाठी ने जनता की आवाज को उठाकर एक मिसाल तैयार कर रहे हैं
और यह मिसाल वास्तव में आने वाले दिन में वरिष्ठ समाजसेवी उमेश त्रिपाठी जी को अवश्य जनता का सहयोग मिलेगा