सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️1
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष देवतालाब विधायक गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा के आम जनता को और सौगात दी
विधानसभा अध्यक्ष ने देवतालाब के विकास में एक और आयाम जोड़ा क्षेत्रवासियों को दी सौगात,
देवतालाब नौढ़िया देवगांव शिवराजपुर आयुष औषधालय के भवनों का होगा निर्माण
✍️2
मध्य प्रदेश के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का: मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी सड़क हादसे का शिकार, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो
सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी घोषित, 1 मई से बंद रहेंगे स्कूल, डेढ़ महीने का होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
मऊगंज में पुराने हनुमान मंदिर में आप नेता एवं समाजसेवी उमेश त्रिपाठी ने हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का किया आयोजन भक्तों की लगी रही कतार
✍️3
पुराने हनुमान मंदिर में हनुमान भक्तों द्वारा प्रतापगंज के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
जहां भक्तों द्वारा 1008 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया बड़ी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे
और भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आप नेता व समाजसेवी पंडित उमेश त्रिपाठी
यह पुराना प्राचीन एवं प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है जहां प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन भक्तों द्वारा किया जाता है
✍️4
जिले में बिजली विभाग में बिजली विभाग के अधिकारियों के वजह से ठेकेदारों की चल रही मनमानी
ठेकेदार कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर जनता समस्याओं से जूझ रही बिजली विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार कुंभकर्णी निद्रा मे
✍️5
जिले नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन योजना ठेकेदार से हाथों चढी बली आम जनता को नहीं मिल रही जल जीवन मिशन का लाभ
क्योंकि ठेकेदारी की मनमानी की वजह से टंकी एवं पाइप लाइन गांवों मे आधा अधूरा किया जा रहा है काम वाकी गाँव तरस रहा पानी के लिए
नलजल योजना सहित के सरकारी हैंड पंप ठप तीन माह से पेयजल के लिए दो किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर.