कसडोल। ब्लॉक के नविन तहसील सोनाखान अंचल के युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने एक बार पुनः संगठन का गठन हुआ जिसमें एक छोटे से गाँव कौहाजुनवानी के निवासी युवा कांग्रेस के जाबाँज कार्यकर्त्ता जीतेन्द्र पटेल को युवा कांग्रेस जिला सारंगगढ़-बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष ललीत साहू के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय व प्रभारी आश मोहम्मद खान के अनुशंशा पर नियुक्ति प्रदान कि गई। जैसे ही चाहने वालों को यह खबर प्राप्त हुई उनके द्वारा घर पहुंच कर,व्हाट्सप्प, कॉल व संदेश के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनायें मिलने लगे। इस संबंध में ज़ब मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने उनसे पूछा कि मिली जिम्मेदारी के प्रति आप कैसा महसूस कर रहें है तो अध्यक्ष ने जवाब दिया जिम्मेदारी बड़ी है युवाओं को पुनः सरकार को बनाने व भूपेश कका के हाथ को मजबूत करने उनके अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हर बूथ पर जाने व घर-घर दस्तक देने कि बात कहीं और आने वाले समय मजबूती के साथ एकजुटता के साथ बिलाईगढ़ में कांग्रेस विधायक को बैठाने कि बात कहीं साथ ही उनके मित्र व उनके स्नेही जनों एवं बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, प्रभारी आस मोहम्मद खान व जिला अध्यक्ष ललित साहू के प्रति आभार व्यक्त किया एवं मिली जिम्मेदारी का लगन व मेहनत से निर्वहन करने कि बात कहीं।
Tags
लोकल समाचार