कसडोल। ब्लॉक के सोनाखान तहसील अंतर्गत आने वाले वनाँचल क्षेत्र के प्रमुख ग्राम पंचायत रिकोकला के कमन नयन यादव को गोपालपुर में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि रिकोकला गाँव के होनहार क्रिकेटर कमल नयन यादव वर्तमान में टेनिस बाल क्रिकेट में हमारे विकासखंड के सबसे उम्दा बल्लेबाजो में से एक है साथ ही एक उपयोगी गेंदबाज के तौर पर अव्वल दर्जे के खिलाड़ी भी है।कमलनयन यादव हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहें है जिसके लिए उनको टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलादी घोषीत किया गया साथ ही उनके जाबाँज और पुरे टूर्नामेंट में अतिशी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ दी सीरीज के तौर पर रेंजर सायकल से सम्मानित किया गया। बहुत ही गर्व की बात है यादव हमेशा से ही हमारे गाँव का नाम जोन स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और अब जिला स्तर पर भी खूब बढ़िया अंदाज में अपने हुनर के माध्यम से रौशन कर रहें है। उनकी टीम के साथी खिलाड़ी व कप्तान लक्ष्मी निर्मलकर, उपकप्तान रमेश साहू, पप्पू निर्मलकर,रामावतार,नुकेश ठाकुर,योगेश ठाकुर, टीकम ठाकुर ने उन्हें शुभकामनायें दी क्षेत्रवासियों में दिनेश त्रीवेदी,शशिभूषण त्रीवेदी,तुलसी साहू,लितेश डड़सेना, हीरासिंह डड़सेना, जयपाल ठाकुर, मोहन टंडन, पंकज सोनवानी का कहना है की हम तो यही कहना चाहेंगे आप खूब मेहनत करें और ईश्वर आपको उस मेहनत का प्रतिफल आपको अपने आशीर्वाद के रुप में दें।
Tags
खेल समाचार