स्व.श्री हेमनाथ साहू जी के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू
कसडोल। आज पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुमा में संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू ने श्री शिवकुमार साहू के पूज्य पिताजी स्व.श्री हेमनाथ साहू के निधन पर उनके निवास पहुंचकर दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की एवं उनके परिवारजनों से भी मिले उन्हें ढांढस बंधायी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पारसनाथ साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू लहाराम वर्मा अध्यक्ष सहकारी सोसायटी गितकेरा बिहारी महाराज घनश्याम साहू रेणुका साहू दरस साहू जितेंद्र साहू लखन ध्रुव रजऊ यादव शिव यादव अजय साहू हेमलाल साहू भोजराम वर्मा रोमनाथ वर्मा मनोज यादव हेमलाल साहू सहित परिवारजन उपस्थित थे।