✍️1
22 अप्रैल को मऊगंज आएंगे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
भगवान परशुराम जन्मोत्सव शौर्ययात्रा में होंगे शामिल
मऊगंज :-- अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर होने वाली भगवान परशुराम जन्मोत्सव भव्य शौर्ययात्रा में
शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मऊगंज आएंगे
साथ में उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का भी आगमन होगा ,
✍️2
मऊगंज की धरती पर भगवान परशुराम शौर्य यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय पर परिषद द्वारा किया जा रहा है
आयोजक एवम अध्यक्ष पंकज पांडे ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी विगत 2 माह से निरंतर जारी है
एवं विप्र जनों के बीच आयोजन को लेकर निरंतर संपर्क किया जा रहा है
विप्र जनों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है आयोजन मदरिया मोड़ से प्रारंभ होकर कॉलेज ग्राउंड बराव मोड़ पर संपन्न होगा
✍️3
मऊगंज छात्रावासो की मऊगंज एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान अधीक्षक को निर्देश दिया गया थाः इसके बाद भी छात्रावासों की नहीं सुधरी स्थिति
अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मऊगंज का है
जहां पर उपस्थित छात्रों की संख्या 8 से 15 रहती है किंतु रजिस्टर में 50 की संख्या दर्ज कर छात्रों को दी जाने वाली सुविधा
की राशि अधीक्षक द्वारा निकाल ली जाती है पूरे वर्ष छात्रों की संख्या रोजाना कम रहती है किंतु रजिस्टर में सत प्रतिशत उपस्थित दिखाते हैं
✍️4
छात्रावास के रखरखाव साफ सफाई बिजली पानी के लिए अतिरिक्त राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है
किंतु छात्रावास में गंदगी का वातावरण निर्मित रहता है छात्रावास में लगे बोर्ड दीवारें एवं गेट ऐसे प्रतीत होते हैं
जैसे आदिम जमाने के हैं छात्रावास के अंदर गंदगी रहती है सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता
इस संबंध में छात्रों से जानकारी लेने पर अधीक्षक द्वारा छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है
छात्रों द्वारा जानकारी देने पर उन्हें छात्रावास से हटा देने का दबाव बनाया जाता है
जिससे छात्र अपनी परेशानियों को बता नहीं पाते मऊगंज के लगभग सभी छात्रावासों की स्थिति यही है
यह स्थिति तब है जब मऊगंज में प्रदेश के मुखिया का आगमन हो रहा है इन परिस्थितियों में भी छात्रावास की स्थिति नहीं सुधर रही
*रीवा शहर के लोग नाली का गंदा बदबूदार पानी पीने को मजबूर
✍️5
आम आदमी पार्टी ने नगर की समस्या को लेकर जनता की आवाज को जनता तक पहुंचाने के लिए उठाई आवाज
*रीवा शहर की जनता के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना