सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रीवा, प्रधामंत्री के आगमन की तैयारी की देखी ब्यावस्थाए, मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सतना सांसद गणेश सिंह ,रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक राजेंद्र शुक्ला सहित अन्य नेतागण और रहे मौजूद।
एक तरफ पानी की किल्लत-पीएचई विभाग के ठेकेदारों की मनमानी के वजह से पंचायतों में एवं गांवों में नल जल योजना एवं जल मिशन योजना पड़ी अधूरी
ठेकेदार सरपंचों से कागजी कार्यवाही पूरा करने में दिख रहे माहिर
कागजों में कर दी बिगड़े हैंडपंपों की मरम्मत- इस तरह से खुला पोल
प्रधानमंत्री के रीवा आगमन को लेकर विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने किया समीक्षा
कलेक्टर प्रतिभा पाल एसपी विवेक सिंह निगम आयुत्त संस्कृति जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा के ऐसे अजब गजब मामले जिसमें शासन के नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां,
*शासन नियमों के विपरीत मनमाने ढंग से सहायक यंत्री और उपयंत्रीयों से कराया जा रहा काम,
*कार्यपालन यंत्री ने फिर कर दिया खेला और सहायक यंत्री केपी मिश्रा को कर दिया भार मुक्त
कलेक्टर रीवा संज्ञान लीजिए आप के जितने भी अधीनस्थ कर्मचारी हैं लगातार फोन रिसीव करना उचित नहीं समझते
हनुमाना परियोजना प्रभारी लगातार लापरवाही हनुमना के आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल घर में बैठ बैठ कर केंद्र संचालित कर रही कार्यकर्ता
रीवा जिले में गोशालाओ की हालत बत्तर, निरीक्षण के दौरान खुली पोल, दाने,दाने को तरस रहे मवेसी,
मौके पर पहुंची गौ संरक्षण समिति की सभापति ब्यावस्था सुधारने के दी निर्देश, तैयार की जाएगी रिपोर्ट
जिले में सरकार द्वारा गौशाला के लिए राशि खर्च की गई पंचायतों मे
लेकिन जिन पंचायतों में गौशाला बनना था तो आज भी जिले में हर ब्लाक में गौशाला पड़ी अधूरी
ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारी कागजी कोरम पूरा किए हैं लेकिन स्थल में आज भी गौशाला पड़ी अधूरी
जिसे सरकार का योजना आज भी अधूरी दिखती नजर आ रही है जिससे क्षेत्र की जनता उठा रही सवाल
मऊगंज :शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रभारी ने हितग्राहियों से लूट खसोट और नगर परिषद में योजनाओं के प्रचार प्रसार के नाम पर
मऊगंज नगर परिषद मऊगंज के बाबू से लेकर कई कर्मचारी आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने बालो में शामिल है।
जिन्होंने भ्रष्टाचार के द्वारा जनता के लिए खर्च होने बाली राशि से अपनी तिजोरी भरी और कई तरह से सम्पत्ति खड़ी की है।
सरपंच ग्राम पंचायत की जनता के लिए जनप्रतिनिधि चुना तो जाता है लेकिन सरपंच के पास भी बनी समस्या जिसे प्रशासन के पास लगा रहा गुहार
विधायक से प्रताड़ित सरपंच ने कलेक्ट्रेट रीवा पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार