फिल्मो के तर्ज पर बिलासपुर पुलिस द्वारा पीएसीएल के फरार डायरेक्टर को इंदिरा गांधी हवाई अड्डा न्यु दिल्ली से किया गिरफ्तार,,,


------------------------------------------------------

फिल्मो के तर्ज पर बिलासपुर पुलिस द्वारा पीएसीएल के फरार डायरेक्टर को इंदिरा गांधी हवाई अड्डा न्यु दिल्ली से किया गिरफ्तार,,,

ऽ शिकागो से दिल्ली का सफर पीएसीएल चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को रतनपुर पुलिस ने दिल्ली में किया गिरफतार 
--00--
           छत्तीसगढ राज्य में सबसे बडा चिटफंड धोखाधडी के विरूद्ध वर्ष 2018 में छत्तीसगढ के अनेक पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज हैं थाना रतनपुर में पीएसीएल बीमा कपंनी के विरूद्ध भी धोखाधडी का प्रकरण दर्ज हैं, साथ पूरे छत्तीगढ में उक्त अनियमित वित्तीय कंपन्नी पीएसीएल इंण्डिया लिमिटेड के डायरेक्टरो के पतासाजी दीगर राज्यो में टीम भेजकर पूरे भारत के कई राज्यो में दबिश दिया गया है, तथा डायरेक्टरो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस किया गया है। बिलासपुर पुलिस द्वारा पी.ए.सी.एल. अनियमित वित्तीय कंपनी के फरार डायरेक्टर का पतासाजी तथा कंपनी के चल अचल संपत्ति के जानकारी लिया जा रहा है ताकि कंपनी द्वारा किये गये आम लोगो से करोडो की धोखाधडी को वापस किया जा सके लगातार प्रयाश कर रहा है, इसी दौरान बिलासपुर जिले में पदस्थ पुलिस कप्तान श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा शहरी तथा ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा व समस्त राजपत्रित अधिकारियो का समीक्षा मीटिंग लिया जाकर पीएसीएल कपंनी के प्रकरण का अद्यतन स्थिति का जानकारी लिया तथा पीएसीएल के सभी आरोपी दीगर प्रांत का होना तथा पतासाजी/ गिरफ्तारी  हेतु लगातार प्रयाश दौरान थाना रतनपुर पुलिस प्रभारी रतनपुर कृष्णकांत सिंह के आयकर कार्यलय तथा पासपोर्ट कार्यलय से कंपनी के फरार डायरेक्टरो के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पीएसीएल कंपनी के फरार डायरेक्टरो का ,,लुक आउट सर्कुलर ,,जारी कराया तथा महज एक सप्ताह में कपंनी के फरार डायरेक्टर सिकंदर सिंह ढिल्लन पिता जोगीदंर सिंह ढिल्लन पीएसीएल बीमा कंपनी में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ था विदेश शिकागो से दिल्ली आने की सूचना प्राप्त पर ग्रामीण एएसपी श्री राहूल देव शर्मा के निर्देशन पर त्वरित थाना प्रभारी रतनपुर श्री कृष्णकांत को टीम तैयार कर इंदिरा गांधी हवाई अड्डा दिल्ली रवाना कर तैनात किया तथा जैसे ही सिकंदर सिंह ढिल्लन प्लेन से दिल्ली उतरा थाना रतनपुर पुलिस टीम सउनि ओकार बंजारे , प्रआर नवीन सोनकर आरक्षक विनोद यादव तथा आरक्षक शशिकांत कौशिक के द्वारा गिरफतार कर लिया गया । आज दिनांक 29.04.2023 के डायरेक्टर आरोपी सिंकदर सिंह ढिल्लन को संबंधित न्यायालय में पेस कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ हेतु रिमांड में लिया गया है। इस प्रकार बिलासपुर पुलिस द्वारा पहली बार फिल्मो की तर्ज पर आरोपी का ,,लुक आउट सर्कुलर,, जारी कर फरार आरोपी को विदेश से लौटते ही हवाई अड्डे पर गिरफतार कर लिया गया है। छत्तीगढ में उक्त कंपनी के विरूद्ध कई मामले दर्ज हैं ,कंट्रेाल रूम के माध्यम से सूचना दिया गया हैं ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095