सभी शासकीय कार्यालयों में शुरू हुआ शिविर पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया कई मामलों का निराकरण,
वही पंचायतों में सिविल लगाकर ग्राम पंचायत एवं आम जनता की समस्या का इस शिविर से हो रहा निराकरण
सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी का एक और कारनामा उजागर! स्वेच्छा अनुदान राशि में बंदरबांट! आप नेता ने किया खुलासा! कलेक्टर को सौपे गे जांच कर कार्यवाही के लिए ज्ञापन!
*प्रेस नोट थाना बैकुण्ठपुर*
पुलिस थाना बैकुण्ठपुर ने 24 घण्टे के अन्दर ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता (पीड़िता) को किया दस्तयाब*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध में
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर एवं
एसडीओपी.महोदय सिरमौर नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बैकुण्ठपुर पुलिस ने थाना के अप क्र 159/23 धारा 363 ता हि की 16 वर्षिय अपहृता
जो दिनांक 09/05/23 से गुमसुदा हो गई थी,जिसे आज दिनांक 10/05/23 को कड़ी मेहनत से पता तलाश कर रीवा से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया है।
थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक स्वेता मौर्या, प्र आर 261 राजीव पटेल, प्र आर 658 राजरूप साकेत,
आर 409 अजय बागरी, आर. 187 गणेश भास्करे की सराहनीय भूमिका रही।