सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा नारी सम्मान योजना के अंतर्गत 

15 सौ रुपए प्रतिमाह और ₹500 रुपए गैस सिलेंडर योजना चालू की जाऐगी जिसके फार्म  नगर निगम वार्ड 35 में फार्म भरते हुए

  जिससे सभी माताओं बहनों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके..

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का आरोप- बीजेपी ने कर्नाटक में बांटे थे 2000 के नोट, वोट नहीं मिला तो इसे  तो इसे कर दिया बंद

जिला पंचायत रीवा द्वारा मनरेगा श्रमिक नियोजन एवम मानव दिवस सृजन में न्युन प्रगति पर 3 सैकड़ा से अधिक 

ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये

4 ओव्हर लोड यात्री बसें की गई जप्त और परमिट किया गया निलंबित।

   कलेक्टर रीवा के निर्देशन में  परिवहन विभाग के संयुक्त चेकिंग अभियान में 

रीवा गोविंदगढ़ हनुमना एवं चाकघाट मार्ग पर यात्री बसों की सघन जांच की गई। 

जिसमें 14 बसें परमिट शर्तो का उल्लंघन करती हुई पाई गई,

परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरटीओ रीवा मनीष त्रिपाठी प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड अजय मार्को/परिवहन चेकपोस्ट 

हनुमाना प्रभारी आरबी सिंह प्रधान आरक्षक रमेश सिंह अखिलेश प्रताप सिंह चंद्रशेखर बहरूलिया आरक्षक संदीप सिंह नरेंद्र सिंह राजन विश्वकर्मा के द्वारा की गई।

 यात्री वाहनों के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी 

रीवा जिला के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की मनमानी की वजह से 10 विक्रेताओं के विरुद्ध की गई

 कार्यवाही वास्तव में समिति प्रबंधक एवं फील्ड ऑफिसर के मनमानी की वजह से उपभोक्ता को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है

 वहीं उपभोक्ता कई बार मार रहे गुहार जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने समिति के कर्मचारियों के ऊपर गिर सकती है गाज

रीवा जिला के अंतर्गत शिक्षा विभाग में जिला के अधिकारियों से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी छात्राओं को स्कूलों में कपड़ा का किया जा रहा वितरण 

 जब उपभोक्ताओं के परिजनों से जानकारी हासिल की गई तो परिजनों द्वारा अपने शब्दों में कहा जा रहा है 

कि वास्तव में सरकार द्वारा बच्चों के लिए बेहतर कपड़े और सुविधाएं देने के लिए योजनाएं तो संचालित की है 

लेकिन शिक्षा विभाग के जिला से लेकर ब्लाक तक के अधिकारियों के कमीशन खोरी की वजह से घटिया कपड़ा छात्राओं को दिया जा रही है 

यह खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के हेड मास्टर द्वारा बच्चों को कपड़ा किया गया वितरण 

तो कपड़े घटिया है जिसके वजह से उपभोक्ता भी कर रहे सवाल वही जब जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक के बीआरसी से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो गोलमोल का जवाब देते नजर आए


जिले के हनुमाना नगर परिषद में बार्डो में बिजली के नाम पर बिल  का लगातार हो रहा भुगतान 

वहीं जब बार्डो मे  नगर केआम जनता से सवाल किया गया तो नगर के लोग अपने शब्दों में कह रहे हैं

 कि बिजली के नाम से भुगतान तो किया जाता है लेकिन रात में बार्डो में रहता है अंधेरा

हनुमाना नगर परिषद के आम जनता एवं  समाजसेवियों ने अपने शब्दों में कहा कि

 कई सालों से नगर परिषद हनुमाना के सी ओ सालो से लगातार एक ही नगर परिषद में अंगद की तरह पांव जमाए हैं 

जिसकी वजह से नगर के लोगों को कई योजनाओं से होना पड़ रहा वंचित

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095