सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा देवतालाब विधानसभा मे विकास की एक और नई गति प्रदान करते हुए 

ग्राम पंचायत डिघौल में डिघौल से सेमरिया रोड का  भूमि पूजन दिनांक  23 मई 2023 को समय 4:00 मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गिरीश गौतम जी के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा

जिले में समितियों के सेल्समैन द्वारा एवं फूड इंस्पेक्टर और जिला के बैठे अधिकारियों की मनमानी की वजह से

 उपभोक्ता की कई समस्याएं खड़ी नजर आ रही है वही जब फूड इंस्पेक्टर से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो समिति के फूड इंस्पेक्टर अपना फोन व्यस्त में रखते हैं

 आम जनता कहां लगाई गुहार जिससे समितियों की समस्या का हो सरलता से समाधान


वार्ड नंबर 7 के पार्षद विशवनाथ मिश्रा सभी नगर वासियों से विन्रम आपिल की उचित मूल्य की दुकान कोटा में खाद्यान्न लेने जाए तो

 अंगूठा लगने के बाद फिंगर मशीन से निकलने वाली पर्ची को अवश्य ले क्युकी 

आपके खाद्यान्न गेहूं चावल शक्कर नमक एवं मूल्य का पूरा विवरण होता है इससे आपको पूर्ण रूप से यह ज्ञात होगा 

कि आपका खाद्यान्न आपके परिवार को मिल रहा है अथवा नहीं जागरूक बनिए अगर कोई परेशानी आती है मुझसे संपर्क करे

एमपी में भाजपा को तगड़ा झटका कई नेताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा

एमपी में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना सुनिश्चित है। तो वहीं दल बदल का दौर भी तेजी से जारी है

। इसी कड़ी में चुनावी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी को ज़ोरदार झटका लगा है। 

आज बीजेपी के कई नेताओं ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

 प्रदेश कार्यालय भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपस्थिती में बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस पार्टी सदस्यता ग्रहण की हैं।

 इसमें बालाघाट से अनुभा मुंजारे और शांतनु मुंजारे कांग्रेस में शामिल हुए। तो वहीं हरदा से बीजेपी नेता दीपक जाट भी कांग्रेस में शामिल हुए।

कलेक्टर ने रचा इतिहास : खुद खड़े रहकर कराया एक दिन में रिकॉर्ड 1552 जमीनों का सीमाकंन, गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो सकता है नाम

सतना कलेक्टर ने जिले में एक दिन में 1275 जमीन के सीमांकन लक्ष्य रखा, कोटवार से लेकर खुद कलेक्टर दिनभर जमीनों का सीमांकन करते देखे गए, शाम होते होते निर्धारित लक्ष्य 1275 से ज्यादा 1552 सीमांकन पूर्ण कर लिया गया।

सतना में कलेक्टर की अनूठी पहल, खुद खड़े रहकर कराया जमीनों का सीमाकंन

प्रिंट रेट से अधिक बिक्री करने की शिकायत पर रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शराब दुकान रतहरा का लाइसेंस अस्थाई रूप से किया निलंबित।

रीवा अज्ञात कारणों से घर में लगी आग गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक दाने-दाने को मोहताज हुआ परिवार।

 रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में हुई घटना गुप्ता परिवार के ऊपर कहर बनकर टूटी आग की लपटे

अन्नदाता हो गया कंगाल क्योंकि अन्नदाता का सहारा घर में रखे सामान और अनाज से होता है गुजारा 

जिसे आगजनी की वजह से अन्नदाता का सारा सामान जलकर हुआ खाक

 अन्नदाता का कौन बनेगा सहारा क्योंकि अन्नदाता के हाथों में केवल वादा ही हाथ लगता है 

अन्नदाता ओं की मांग कई साल पुरानी हो गई है अनाज का दोगुना हो जाना टेढ़ी खीर दिख रही है

 अगर अन्नदाता के पास मुसीबत आ जाती है तो अन्नदाता का कोई नहीं बनता सहारा


रीवा जिले के बिछिया में स्थित प्रख्यात शनि मंदिर में शनि भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। 

भक्तों ने भगवान शनि चालीसा व विशेष भजनों के साथ ही उत्सव का आनंद लिया। इसके अलावा आरती की स्थापना भी की गई

 जिसमें भक्तों ने उत्साह और आनंद के साथ दीप जलाए। शनि मंदिर में इस जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाने का पारंपरिक तरीका है। 

हर वर्ष इस अवसर पर हजारों भक्त इस मंदिर में एकत्रित होते हैं और शनि भगवान के जन्मोत्सव को समर्पित करते हैं। शनिदेव को न्याय का देवता एवं फलदाता के रूम में पूजा जाता है।
          
कहा की भगवान शनिदेव को नियमित रूप से तेल और उपहारों के साथ पूजा की जाती है और शनि भक्त शनिदेव की कृपा एवं आशीर्वाद के लिए व्रत रखते हैं।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095