दामाद द्वारा सास-ससुर की हत्या का खुलासा ,रुपये की लेनदेन का है मामला

दामाद द्वारा सास-ससुर की हत्या का खुलासा
कसडोल। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे तथा उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में मृतिका लक्ष्मी बाई मानिकपुरी एवं गुमशुदा नेहरू दास मानिकपुरी निवासी कसडोल के संबंध में मृतिका की हत्या एवं गुमशुदा की पता तलाश के क्रम में संदेही आरोपी दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी पिता टुकेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 41 वर्ष साकिन महामाया पारा कसडोल को पकड़कर पुछताछ करने पर गुमराह करते हुये कई प्रकार की कहानी बताकर पुलिस को छका रहा था और बताने में आनाकानी कर रहा था। जो आज दिनांक 22.06.2023 को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध धारा मृतिका लक्ष्मी बाई मानिकपुरी पति नेहरू दास मानिकपुरी उम्र 43 वर्ष निवासी कसडोल की हत्या करना कबूल करते हुये बताया कि सास ससुर को 05 लाख रूपया आरोपी के द्वारा दिया गया था तथा 05 लाख रुपया का गांरटर बनकर दिलाया था जो सास-ससुर द्वारा दामाद का पैसा है नहीं देने पर भी क्या करेगा कहते हुये सुन लेने से आरोपी का पैसा जो वर्तन धोकर एवं बहुत कठिनाई से पैसा एकत्रित किया हुआ 10 लाख रुपये डुब जाने कि आशंका मन में होने से मारने व हत्या करने की योजनाबध्द तरीके से दिनांक 20.05.2023 को अपने मोटर सायकल दो पहिया वाहन हीरो होंडा स्पेलेंडर क्रमांक CG 04 CJ 1276 में अपने सास लक्ष्मी बाई मानिकपुरी को पीछे बिठाकर हत्या करने के लिये बहकाकर कसडोल से सिध्दखोल जलप्रपात मोड़ के पास ले जाकर मुंह दबाकर एवं पत्थर से मारकर हत्या कर शव को घसीटकर झाडियों में छुपाकर घटना घटित करना बताया है जो घटना का पुनरिक्षण व कबुली बयान पुछताछ में घटना का खुलासा करते हुये मृतिका लक्ष्मी बाई की हत्या से संबंधित घटना में प्रयुक्त पत्थर के बरामदगी धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथानुसार बरामद कराकर जप्ती कराया है और गुमशुदा नेहरू दास मानिकपुरी को हत्या करने के लिये दिनांक 20.05.2023 को हटौद चौक में सायकल छोड़कर अपनी मोटर सायकल उपरोक्त वाहन क्रमांक CG 04 CJ 1276 में पीछे बैठाकर बहकाकर जडी बुटी लेने पचपेड़ी जंगल ले जाकर गमछा से गला घोटकर हत्या कर जलाकर घटना घटित करना बताया है और नेहरू दास मानिकपुरी का जले हुये चश्मा एवं कपड़े के टुकडे, टूटे हुये मोबाईल के टुकडे बरामद कराकर जप्ती कराया है नेहरू दास मानिकपुरी का शव को हत्या कर जलाना बताता है लेकिन शव नहीं मिला है जो शव नहीं मिलने से से हत्या करने के लिये बहकाकर ले जाने व साक्ष्य छुपाने पाये जाने से देहाती नालसी लेकर अपराध क्रमांक 374/2023 धारा 364,201 भादस पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर गिरफ्तारी की जाती है। एवं मृतिका लक्ष्मीबाई मानिकपुरी के हत्या करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 361/2023 धारा 302, 364, 201 आदस में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। घटना से संबंधित सीसीटीव्ही फुटेज साक्ष्य के रूप में जप्त किया गया है। कबुली बयान के आधार पर आरोपी का विडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी कराते हुये घटना का पुनरिक्षण किया गया है। घटना की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी.दास, प.आर. 86 हितेन्द्र सोनी 87 जगदीश राठौर, आरक्षक 531 संजय घृतलहरे, 687 चमन मिथलेश, 662 सुजीत तम्बोली, 756 शैलेन्द्र बंजारे, 598 शरद साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095