सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की पाँच फटाफट न्यूज
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया दमोह पुलिस का बहिष्कार , पुलिस की सेवाएं आज से लेने से किया इनकार
निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा नहीं लेंगे पुलिस की सुरक्षा भाजपा पार्षद यशपाल ठाकुर के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर होने से है
नाराज, सेल्समैन की आत्महत्या के मामले में भाजपा पार्षद सहित चार लोग पर हुआ है
मुकदमा दर्ज, सुसाइड नोट की जांच किए बगैर मुकदमा दर्ज होने से हैं नाराज,बड़ी संख्या में पार्षद के वार्ड की जनता केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मिलने पहुची,
जनता को आश्वासन देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाया सवालिया निशान।
*मध्य प्रदेश पहली ही बरसात में बाधित हुआ ग्रामीणों का रास्ता ग्रामीणों ने इंकलाब जिंदाबाद भाजपा सरकार मुर्दाबाद विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए है.
सतना विधानसभामे फैलीबेरोजगारी गरीबी एवं भ्रष्टाचारको लेकर आप पार्टी ने उठाए सवाल
हनुमना जनपद पंचायत में फ़िर भस्टाचार पकडने लगा जोर जनपद स्तर के अधिकारी हुए मौन-
सरपंच सचिव कि मिलीभगत ला रही है रंग अधिकारी देखते रहेगे तमाशा-
रीवा- प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा लगातार अपने भाषणो में सरकार का पैसा कैसे आहरित किया जाएगा
सरपंच के द्वारा बताया जाता हैl विकास कार्य के ग्राम पंचायतो को लाखों करोडो रुपए पंचायत में कार्य के दिए जाते है।
वही पर आपको बता दे कि चुनाव में जो सरपंच का साथ नही दिया था उसको धमकी भी मिलती थीl जिस तरह सरकार का खजाना खाली किया जा रहा हैl उस तरह पंचायत में कार्य दिखाई नही दे रहे हैl
जनपद ज़िला पंचायत के स्तर के अधिकारी बैठकर जाच सहित अन्य कार्य जिस कारण ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के बुलंद बना हुआ हैl वह आगे भस्टाचार करने में जूटे हुए हैl
वही पर आपको बता दे कि कि कन्या विवाह में 300 रजिस्टेशन में 17 जोडो का विवाह कराया जा रहा हैl जनपद के अधिकारी के द्वारा मऊगज पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह से पीड़ित परिवार लगाई गुहार अधिकारी रहे मौन वही पर
पूर्व विधायक के द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना को निर्देश दिए गए कि अभी आदेश जारी कर 29/06/2023 को 283 कन्याओ का कन्यादान किया जाएl
Tags
news