सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की पाँच फटाफट न्यूज

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।



सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की पाँच फटाफट न्यूज 

अन्नदाता गरीब मध्यमवर्ग का कैसे सब्जियों से चले गुजारा 

क्योंकि सुविधा के नाम पर बड़े-बड़े ढूंढो रे तो पीटे जा रहे हैं 

लेकिन वास्तविकता गरीब जनता अन्नदाता एवं बेरोजगार घुन की तरह पिसता दिख रहा है

आज हर क्षेत्र में जनता की आवाज निकलना शुरू हो गई

 क्योंकि जिस तरीके से सब्जियों के दाम आसमान छू लिए टमाटर ₹100 के करीब हो गया 

आखिर आम जनता मध्यम वर्ग एवं गरीब कैसे अपना गुजारा करें 

एक तरफ आम जनता एवं गरीब जनता के लिए तरह-तरह की योजनाएं तो संचालित है 

लेकिन दूसरी तरफ महंगाई बेरोजगारी अन्नदाता की दोगुनी आज नहीं हुई

 जिसे अन्नदाता भी कर्ज से डूबा दिख रहा है वही जब पंचायतों में जाकर पंचायत के विकास के बारे में चर्चा किया गया 

तो ग्राम पंचायत की आम जनता एवं वरिष्ठ जनों ने अपने शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायतों में बिल्डरों के माध्यम से कागजी कोरम पूरा किया गया

  ग्राम पंचायत के कर्मचारी से लेकर जिला तक की अधिकारी   सरकार की कई योजनाएं केवल कागजी कोरम पूरा किया गया है

 बल्कि आधी अधूरी योजना आज भी पड़ी अधूरी गौशाला निर्माण अधूरा पड़ा चबूतरा के नाम पर ग्राम पंचायतों में राशितो निकाली गई है

 लेकिन चबूतरा का नहीं दिख रहा नामोनिशान वही प्रधानमंत्री आवास में भी हर पंचायतों में हेराफेरी की गई है

 जिसे गरीब को प्रधानमंत्री आवास भी नहीं हुआ नसीब और आज भी ग्राम पंचायतों में आवास पड़े अधूरे

 यह ग्राम पंचायतों की जनता की आवाज है और यह आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए जनता कई बार ब्लॉक से लेकर जिला तक की शिकायत 

लेकिन सब ठंडे बस्ते में दिख रहा है

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि कचरे को संग्रहित करने से लेकर उससे बिजली बनाने तक की प्रक्रिया पूरी तरह से मशीनी कृत करें 

इसमें मानव श्रम किसी भी तरह से उपयोग नहीं किया जाएगा इसके लिए आवश्यक उपकरणों की तत्काल खरीदी करें बिजली संयंत्र का निर्माण कार देरी से चल रहा है

 इसके शेष बचे निर्माण कार्य को 15 जुलाई तक पूरा करके इसमें 15 अगस्त से बिजली का उत्पादन शुरू कराएं।

 निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त मजदूर तैनात करें 

बिजली बनाने के लिए प्रतिदिन 60 टन कचरे की आवश्यकता होगी परिसर में वर्तमान में भंडारित कचरे का सुरक्षित भंडारण कराएं शेष बचे कचरे के निष्पादन बचाने तरीके से कराएं


 बिजली का संयंत्र से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य देशों के सुरक्षित उत्सर्जन की व्यवस्था करें 

कलेक्ट्रेट में निर्माणाधीन बिजली संयंत्र कचरा भंडारण केंद्र कथा कचरा शोध केंद्र का निरीक्षण किया।

मऊगंज नगर के हरिजन आदिवासियों की बस्ती मे जाकर महिलाओं को योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई 

और कई दर्जन महिलाओं के फार्म भराया गया महिलाओं मे इस योजना को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है

 नगर पंचायत वार्ड के बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर फार्म भरने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया

नवागत प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी के आने से मऊगंज शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था में हो रहा सुधार

 थाने में पदस्थापना के बाद अवैध रूप से संचालित मादक पदार्थों की बिक्री नो एंट्री यातायात मे होगा सुधार

नए अधिकारी द्वारा तत्काल कानून व्यवस्था में सुधार की बात कही गई है साथ ही क्षेत्र की जनता से सहयोग देने की बात दोहराई गई कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी 

किंतु कई बरसों से बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधारना एक बड़ी चुनौती के रूप में है शराब की दुकानों में रेट सूची नही 


जल्द आबकारी विभाग से बात कर इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाएगी यातायात को लेकर बस एसोसिएशन से जल्द बैठक कर तत्काल निर्णय लिया जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था में जल्द सुधार हो सके

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095