सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।
बेटे ने 80 वर्षीया वृद्ध मां को कंधे पर लादकर कराया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन,
यह सौभाग्य उस पुत्र को मिला है जो अपने कंधों में लादकर महाकाल का मां को करवाया दर्शन
मऊगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मऊगंज नगर की सड़क निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊगंज विधायक प्रदीप_पटेल एवं
अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्थित
जिले में मऊगंज नईगढ़ी हनुमाना के अंतर्गत छात्रावासों में चल रही अधीक्षको की मनमानी भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे छात्र
बिजली-सड़क-पानी स्वास्थ्य को लेकर आम जनता एवं नगर के लोग हो रहे परेशान
नगर की आम जनता जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के अधिकारियों के ऊपर लगा रहे आरोप
क्योंकि नगर की सड़कों में गड्ढे और पानी सड़क में लथापथ गुजर रहे नगर के लोग और नगर के लोग राहगीर चलने को हो रहे विवस
नहीं दिख रहा मऊगंज नगर परिषद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन मे आयोजित कार्यक्रम मे तमाम कांग्रेस जनों व सेक्टर अध्यक्ष के साथ सम्मिलित हुआ साथ ही मातायों बहनो के बीच पहुंचकर फॉर्म पंजीकृत कर योजना (जिसमे
माताओं बहनों को प्रत्येक माह 1500 रुपया एवं भाजपा सरकार में मिलने वाला 1200 रुपया का गैस सिलेंडर मात्र 500 रूपये में दिया जाएगा )
विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी ,सभी आमजन मातायें बहने उत्सुकता के साथ संकल्पित है कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार बनाने पर
ग्राम पंचायत खटखरी में लगाया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सिविर और सम्मान निधि ना मिलने वाले हितग्राहियो का भरवाया गया फार्म
ग्रामीणों को आवारा पशुओं के कारण होने बाली समस्याओं के साथ कैसे हिंदुओं के आस्था पर ठोस लगती हैं यह बताया गया
ग्राम पंचायत में लगाया गया शिविर जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी हल्का पटवारी सहित कई सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि का लाभ जिस किसान को नहीं मिल रहा था
सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं इंजीनियर की मनमानी की वजह से जल संसाधन मऊगंज द्वारा कई वर्षों से नहरों का मेंटेनेंस नहीं किया गया जबकि सरकार द्वारा पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाती है
सिचाई विभाग एस डी ओ एवं इनजिनियर द्वारा मेंटेनेंस की राशि हजम कर कागजों में मेंटेनेंस दिखाया जा रहा है
मेंटेनेंस ना होने से किसानों की खेती का नुकसान होता है अत्यधिक पानी भर जाने से खेती नष्ट होती है एवं
अन्य किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिला मेंटेनेंस ना होने से पानी का भी दुरुपयोग होता है जिससे किसानी पूरी तरह प्रभावित होती है
कई वर्षों से अनुविभागीय अधिकारी की स्थापना के बाद विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
जिसको लेकर किसानों द्वारा कई बार शिकायत की गई किंतु इस संबंध में कोई निराकरण नहीं किया गया
Tags
news