सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ 5 फटाफट खबरें
मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव खटखरी गांव पहुंचे
मऊगंज कलेक्टर गरीब का मदद करने के लिए कलेक्टर पहुंचे उसके घर
मऊगंज कलेक्टर अस्वासन दिए की तुम स्व सहायता समूह चलाओ
मऊगंज कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सी ओ को बोले की इस पीड़ा के लिए जो मध्य प्रदेश सरकार दे रहे
उसमे स्व सहायता समूह में संतोष साकेत के पत्नी को जोड़ दो
जिला मऊगंज के कलेक्टर ने आर्थिक सहायता अपने से दिए संतोष साकेत के दोनो पैर में खतर नाक बीमारी हो चुकी उसने बड़े डाक्टर तक नहीं पहुंच पाया
बड़ी हॉस्पिटल दाखिल करने के लिए समझाइश दे कर जल्द ठीक होने की पीड़त से ईश्वर प्रार्थना की
मऊगंज जिले में मऊगंज नईगढी देवतालाब हनुमान के अन्नदाताओं को समितियो में नहीं मिल रही
यूरिया जिससे प्राइवेट दुकानों में महंगे रेट पर खरीदने के लिए हो रहे अन्नदता मजबूर
मऊगंज जिले में सहकारी समितियो में यूरिया नहीं मिल रही है। आज जब किसान को यूरिया की जरूरत है तो समितियो में डीएपी का डंप पड़ा हुआ है।
किसान मजबूरन 267 रुपए की यूरिया 325से 350 रुपए में बाजार से खरीदने को विवश हैअन्नदाता
वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि 80 परसेंट बाजारों में बिकने वाली यूरिया नकली है।
प्रशासन को इस और ध्यान देते हुए प्राइवेट दुकानदारों पर नकेल कसने की जरूरत है
वही मऊगंज कृषि विभाग एसडीओ से दुकानों की संख्या मांगी गई की कितनी दुकान का पंजीयन है तो कृषि विभाग के अधिकारी संख्या देने के लिए मुंह मोड़ते हुए नजर आए