मऊगंज_____नि प्र 25 अगस्त
कलेक्टर मऊगंज को दूरभाष पर पीड़ित संतोष कुमार साकेत निवासी खटखरी ने बताई अपनी समस्या उक्त पीड़ित का बीते दिन सड़क दुर्घटना में पैर जख्मी हो गया था डॉक्टरों द्वारा पैर काटने की सलाह दी गई थी किंतु पीड़िता गरीब होने के कारण उपचार के लिए पर्याप्त पैसे ना होने से विवश होकर घर वापस आ गया पीड़िता काफी परेशान था वही आज मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को दूरभाष पर अपनी समस्या सुनाई कलेक्टर तत्काल अचानक घर पहुंच कर उसकी पीड़ा सुनकर मानवता के साथ उसकी आर्थिक मदद की गई वहीं भोपाल के चिकित्सकों से बात कर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार कराने का आश्वासन दिया गया साथ ही हनुमना के सीईओ को आदेशित किया गया कि पीड़िता की पत्नी को समूहो या अन्य माध्यमों से काम दिलाने की बात कही गई ताकि उसका घरेलू खर्च चल सके अचानक घर पहुंचने एवं आर्थिक मदद के साथ उपचार के लिए आश्वासन पर पीड़िता काफी भावुक था मदद और संवेदना के लिए आभारी था जिला कलेक्टर की इस पहल पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है