* हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी चढ़ा
* पूर्व में छोटे भाई से हुए लड़ाई झगड़ा बना विवाद
का कारण
* रिपोर्ट के चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार
* आरोपी से एक धारदार हथियार जप्त
*नाम आरोपी*
1- वीरेंद्र गोंड पिता नंदू गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी
गायत्री मंदिर के पास लिंगियीडीह राजकिशोर
नगर सरकंडा
*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मयाराम निषाद निवासी लिंगियाडीह सरकंडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 8- 9- 23 को बजरंग चौक के पास जन्माष्टमी का त्यौहार होने से हान्डी फोड़ का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें डीजे लगा हुआ था जिसमें सभी नाच गाना कर रहे थे उसमें इसका लड़का भी था उसी समय वीरेंद्र गोंड आया और अपने छोटे भाई के पुराने लड़ाई झगड़ा की बात को लेकर रंजिश रखते हुए इसके लड़के से मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए हत्या करने की नियत से वीरेंद्र गोंड ने अपने पास रखें धारदार चाकू से इसके लड़के नीलकंठ निषाद के सीने में मार दिया जिससे इसका लड़का खून निकलने से अचेतन अवस्था में गिर गया तथा घटना करने के बाद वीरेंद्र गोंड मौके से भाग गया की सूचना मिलने पर थाना सरकंडा में तत्काल आरोपी वीरेंद्र गोंड के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया गया तथा एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया टीम के द्वारा आरोपी वीरेंद्र गोड़ को लिंगियाडीह से घेराबंदी करके पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी ने पूर्व में अपने छोटे भाई से मारपीट और लड़ाई झगड़ा करने की बात को लेकर रंजिश रखते हुए नीलकंठ को हत्या करने की नियत से चाकू मारना स्वीकार किया ।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू बरामद किया गया आरोपी को विधिवत की गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।