जन आशीर्वाद यात्रा सांसद विधायक एवं रीवा राजेंद्र शुक्ला जनसंपर्क मंत्री भी जन आशीर्वाद यात्रा में हुए शामिल
जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत मऊगंज जिले के बहुती करह पहाड़ी बराव मोड़ राजाधव शाहपुर
हरदी बाजार तेंदुआ टटिहरा मोड़ चरैया ढाबा तिवरियान गौतमान अर्जुनपुर हनुमना अटरिया दुवगवां खटखरी पटेहरा मऊगंज कॉलेज चौराहा पथरिया पान्नी
डगडउआ होते हुए देवतालाब पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी विधायक प्रदीप पटेल ने संभाली थी
जहां यात्रा के दौरान रथ में मंत्री जन संपर्क राजेंद्र शुक्ला सतना सांसद गणेश सिंह रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा यूपी गोरखपुर के सांसद रविकिशन
जनार्दन द्वारा सरकार के कार्यों की प्रसंशा करते हुए
विधायक मऊगंज को जन आशीर्वाद के रूप में यात्रा सफल कराने मे सहयोग देती रही मंचीय कार्यक्रम के दौरान हनुमना एवं
मऊगंज में विधायक द्वारा जनता को संबोधित किया गया वहीं जनता ने आशीर्वाद देते हुए फिर से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के साथ सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने काली पट्टी बांधकर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया गया
वहीं चपे-चपे में तैनात पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया और
कई घंटो बाद रिहा कर दिया गया पूरे जन आशीर्वाद यात्रा में मऊगंज जिले की पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा
मऊगंज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 बजे दिन में आएंगे सभी लोग कार्यक्रम में पधारे इस तरह की भ्रामक जानकारी भाजपा नेता द्वारा दी जा रही थी
इस संबंध में भोपाल पार्टी कार्यालय मंत्री पार्टी जिला अध्यक्ष मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से जानकारी मांगी गई तो
सभी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री आने की कोई खबर नहीं है और ना कोई सूचना है
पूर्व जनपद अध्यक्ष विनोद खुडवानी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का जोरदार किया स्वागत
मध्य प्रदेश के पूर्व पंचायत मंत्री सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल
कांग्रेस वर्किंग कमेटी सी डब्लू सी का सदस्य बनने पर
मऊगंज जिले के प्रथम आगमन आयोजन में भव्य स्वागत समारोह का कार्यक्रम संपन्न
मुख्य अतिथि कमलेश्वर पटेल जी का 64 किलो लड्डू से तौल कर ऐतिहासिक स्वागत किया