मऊगंज जिले में अन्नदाता की फसल आवारा पशुओं के आतंक से नहीं बचा पा रहे किसान
मऊगंज जिले में प्रधानमंत्री सड़कों की हालत बनी खस्ता आम जनता को चलने में हो रही मुश्किल
प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारी एवं इंजीनियर साहब दौड़ा तो कर रहे हैं लेकिन दौरा दिख रहा खोखला
मऊगंज जिले में नल जल योजना घर-घर एवं गांव गांव पहुंचने के लिए
सरकार योजना तो संचालित की है लेकिन ठेकेदार के मनमानी के वजह से
कुछ घरों में नल जल योजना लगाकर भागे ठेकेदार
नल जल योजना लगाने के बाद ठेकेदार हो जाते हैं गायब
मऊगंज जिले में नगर परिषद में नगर परिषद के अधिकारी
एवं इंजीनियर का दौरा तो होता है लेकिन दौड़ा है खोखला
मऊगंज जिले में शिक्षा विभाग में बी आर सी
प्रशिक्षण के नाम पर कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर
वही जब जिला के अधिकारियों से संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है
तो जिला के अधिकारी एवं बीआरसी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
मऊगंज जिले में विकलांगों की संख्या दिख रही भारी
समाजसेवी जगह जगह पर राशि खर्च कर रहे हैं लेकिन विकलांगों को नहीं दिया जा रहा ध्यान
मऊगंज जिले में जनपद पंचायत के अंतर्गत समस्त पंचायत में
सरकार की योजना को पंचायत में कागजी कोरम पूरा कर बिल्डरों के माध्यम से
लगातार सरपंच सचिव इंजीनियर साहब निकल रहे राशि ग्राम पंचायत की आम जनता मार रही गुहार
मऊगंज जिले में बिजली विभाग के अधिकारी एवं फील्ड कर्मचारियों के वजह से
कई जगह के जले ट्रांसफार्मर को लेकर अन्नदाता लगातार गुहार लगा रहा है
लेकिन बिजली विभाग के जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में
मऊगंज जिले में सिविल अस्पताल में बन रही बिल्डिंग
लेकिन इंजीनियर की और ठेकेदार के मनमानी के वजह से समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भी नहीं तैयार हुई बिल्डिंग
मऊगंज जिले में महिला बाल विकास में केन्द्रों की हालत बनी खस्ता
केंद्र में ना तो खाद्यान्न है और ना ही छात्रों छात्र है संख्या
संख्या तो दर्शी जाती है लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र में 1 से 5 के बीच ही छात्र दिखते हैं
बाकी छात्र रहते हैं गायब लेकिन सरकार की जो योजनाएं की राशि आ रही है
आंगनबाड़ी केंद्रों को मिल रही है यह जांच का विषय है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में रख रही खाद्यान्न
जब ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्र के आम जनता एवं उपभोक्ता से चर्चा किया गया तो
उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि आंगनबाड़ी कभी-कभी खुलता है बाकी लगा रहता है ताला
सरकार की योजना आती है आंगनबाड़ी अपने घरों में रखी है
यह सवाल ग्राम पंचायत की आम जनता कर रही है वही जब अधिकारियों से इस बारे में चर्चा किया जाता है
तो अधिकारी भी गोल-माल का जवाब देते नजर आए