आपकी अमानत आपके पास अभियान अर्पण के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने लौटाए 100 नग गुम मोबाइल




*आपकी अमानत आपके पास अभियान अर्पण के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने लौटाए 100 नग गुम मोबाइल

*दशहरा के शुभ अवसर पर मोबाइल मालिकों की खुशियां हुई दोगुनी*

 *गुम हुए मोबाइल को खोजने हेतु एसीसीयू टीम द्वारा चलाया गया अभियान* 

 *मध्यप्रदेश ,उड़ीसा ,महाराष्ट्र,तेलंगाना झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से मोबाइल रिकवर कर मालिकों को लौटाया गया*  

*इसी वर्ष माह मई में भी करीब 150 गुम मोबाईल लौटाये गये थे*

 *गुम हुए मोबाइल का अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है* 

 

              आज दिनांक 24 अक्टूबर 2023  दशहरा के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा गुम हुए 100 नग मोबाइल  उनके मालिकों को लौटाया गया , दुर्गा पूजा दशहरा के अवसर पर अपना गुम मोबाइल वापस पाकर मोबाइल मालिक जहां बिलासपुर पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे,वहीं इसे माता रानी का आशीर्वाद मानकर माता रानी के प्रति भी नतमस्तक थे । अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ चुके मोबाइल मालिकों को जब पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मोबाइल वापस लौटाया गया तब उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी ,मोबाइल मालिकों ने कहा कि  नवरात्रि के शुभ अवसर पर मोबाइल वापस मिलने से उनके परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई है , वापस लौटाए गए 100 नग मोबाइल में से बहुत से मोबाइल हैंडसेट काफी महंगे थे , सभी मोबाइल का अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है ।
            बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर गुमे हुये मोबाईल के  तलाश करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप पटेल ,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के पर्यवेक्षण में एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू को निर्देशित किया गया है , एसीसीयू टीम द्वारा संबंधित मोबाइल कंपनियों से तकनीकी  जानकारी प्राप्त कर गुम हुए मोबाइल खोजने हेतु अभियान चलाया गया , खोजबीन के दौरान मध्यप्रदेश ,उड़ीसा ,महाराष्ट्र,तेलंगाना झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 100 नग मोबाइल रिकवर किया गया है ।
            मोबाइल लेने आए हुए मालिकों से उप  निरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से चर्चाकर मोबाइल का सुरक्षित उपयोग करने , वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो काॅलिंग के माध्यम से), वाॅट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकाॅईन, टुरिजम प्लाॅन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, आनलाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।
          कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप पटेल ,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार , उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा पटेल , श्री उदयन बेहार,  श्रीमती मंजू लता प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा सहित एसीसीयू टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
          मोबाइल खोज अभियान में वरिष्ठ अधिरियों के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू बिलासपुर प्रभारी कृष्णा साहू, साइबर एक्सपर्ट प्रभाकर तिवारी, स.उ.नि. सोमनाथ यादव,  प्र.आर. देवमुन पुहुप, बलबीर सिहं, आरक्षक तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, निखील राॅव, प्रशांत सिंह, प्रशांत राठौर, तदबीर सिंह, सत्या पाटले, सरफराज खान, विकास राम, मुकेश वर्मा, राकेश बंजारे, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, सुरेंद्र पोर्ते, बोधूराम , सकुन्तला साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
           एसीसीयू टीम द्वारा इसी वर्ष माह मई में करीब 150 गुम मोबाईल रिकवर कर मोबाइल मालिकों को लौटाये गये थे, गुम हुए मोबाइल खोकर वापस करने की प्रक्रिया भविष्य में भी  जारी रहेगी।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095