*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की फटाफट खबरें*
प्रधानमंत्री सड़क के एसडीओ एवं इंजीनियर कागजी कारोम पूरा करने में दिख रहे हैं माहिर
क्योंकि प्रधानमंत्री सड़कों की हालत बनी खस्ता गड्ढे में हो गई तब्दील
प्रधानमंत्री सड़क के एसडीओ एवं इंजीनियर हुए मौन
मऊगंज नगर में कई बिल्डिंग पड़ी अधूरी बस स्टैंड बना खंडहर
नगर के अधिकारी एवं जनप्रतिनित कुंभकर्णी निंद्रा में
मऊगंज जिले में पंचायत में खेत तालाब में मेढ बंधन अमृतसरोवर सुदूर सड़क वाटर सेट सार्वजनिक शौचालय कागज के पन्नों में लिखें
ग्राम पंचायत की जनता कार्यालय में कई बार की शिकायत लेकिन सब फाइल रही ठंडे बस्ते में
मऊगंज जिले में मऊगंज जनपद पंचायत के पंचायत में पौधा रोपण हर वर्ष तो की जा किया जाता है
लेकिन जब पंचायत में जाकर देखा गया तो पंचायत में कहीं नहीं पौधों का
नामोनिशान
केवल कागज के पन्नों में पंचायत के कर्मचारी एवं जनपद पंचायत के अधिकारी फाइल बनाकर पौधा रोपण किया गया
आम जनता मार रही गुहार लेकिन पंचायत में नहीं हो रही कार्यवाही
मऊगंज जिले में शिक्षा विभाग में बी आर सी एवं जिला के अधिकारी द्वारा
प्रशिक्षण को कागज के पन्नों तक रखें सीमित
मऊगंज जिले में सिविल अस्पताल की बन रही है बिल्डिंग समय सीमा हो गई समाप्त
इसके बाद भी नहीं बन पाई बिल्डिंग एवं निर्धारित मापदंड पर नहीं बनाई जा रही बिल्डिंग
वही जब सहायक यंत्री से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो सहायक यंत्री जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
वही मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज अस्पताल में बिल्डिंग को डेस्ट से की जा रही जुडाई
जब मऊगंज सिविल अस्पताल में बन रही बिल्डिंग के बारे में सहायक यंत्री से सवाल किया जाता है
तो सहायक यंत्री सीधे तौर पर एवं अपने शब्दों में कह रहे हैं कि हम भोपाल में हूं
अब सवाल इस बात का है कि जब फील्ड में सहायक यंत्री द्वारा नहीं किया जाता दौरा
मऊगंज नगर में स्ट्रीट लाइट के खंभे को किया जाम आने वाले समय में अगर स्ट्रीट लाइट के खंभे में हुई खराबी तो निकालने में होगी मुश्किल ठेकेदार की चल रही मनमानी
दौरा दिख रहा खोखला है एवं कागज के पन्नों पर लिखा जाता है
जिसके वजह से ठेकेदार बिल्डिंगों में घटिया निर्माण करने में दिख रहे माहीर
आम जनता कर रही सवाल आज हर विधानसभा में
समाज मे कर्मठ जुझारू संघर्षील और जननायक जनता के हितैषी की भरमार पड़ी