नवरात्रि एवं दशहरा पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का लिया गया निर्णय

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक संपन्न


नवरात्रि एवं दशहरा पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का लिया गया निर्णय


बिलासपुर, 7 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व, 25 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं 24 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) पर्व आपसी तालमेल एवं भाईचारे की भावना के साथ सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। 
   कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिलेे में सभी आयोजनों के लिए सदैव ही सभी लोगों का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों और समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि शहर की गौरवशाली परम्परा की तरह इस बार भी आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ पर्व मनाएं।  लोगों को नियमों से अवगत करायें और व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, नवरात्रि, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान इन पर्वाें में यदि किसी भी प्रकार का राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो इसकी पूर्व सूचना देनी होगी। उन्होंने कहा कि इन पर्वाें में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। दुर्गा पंडाल इस प्रकार लगाए जाएं जिससे मार्ग बाधित न हो। समस्त डीजे संचालकों को ध्वनि प्रदूषण (विनिमय और नियंत्रण) नियम 2000, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं माननीय हाईकोर्ट के द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों, मापदण्डों एवं गाइडलाइनों का अक्षरशः पालन करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग एसडीएम से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही करेंगे। बिना अनुमति प्राप्त किये ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। रात्रि 10 बजे से सवेरे 6 बजे के बीच ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन गाड़ियांे में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए उनमें साउण्ड लिमिटर मशीन लगवा लें। यदि मानक स्तर से अधिक ऊंची आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाया जाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने दुर्गा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गा विसर्जन निर्धारित स्थलों पर ही करने कहा। पंडालों में देवी स्थापना से पूर्व ही नगर निगम एवं पुलिस, एसडीएम के संयुक्त दल को दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। मां महामाया के दशनार्थ रतनपुर जाने वाले पदयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और पीसीआर वैन से सतत पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। इस मार्ग मंे एवं दुर्गा पंडालों में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखने कहा। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल हो। 
  इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिए गये। समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से सभी का सम्मान करते हुए पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। विशेषकर शहर में यातायात बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जायेगा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री एसएस दुबे, एसडीएम श्री सुभाष राज, शांति समिति के सदस्य श्री हबीब मेमन, श्री सुधीर खण्डेलवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे
--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095