नियमितीकरण की मांग को लेकर मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारी भाजपा अध्यक्ष से मिले

*नियमितीकरण की मांग को लेकर मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारी भाजपा अध्यक्ष से मिले* 

*चुनावी घोषणापत्र में मांग को शामिल करने साव का आश्वासन*    


  बिलासपुर। नियमितीकारण की मांग को लेकर संघर्षरत पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भाजपा अध्यक्ष अरुण साव से मिले। श्री साव ने  कर्मचारियों की मांग को भाजपा की चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने तथा सरकार बनते ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।  मालूम हो कि पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के करीब ढाई सौ कर्मचारी विवि के स्थापना काल वर्ष 2005 से मानदेय पर कार्यरत हैं। नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी संघ समय-समय पर आवाज उठाते रही हैं। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने कर्मचारियों को नियमित करने का वादा  करते हुए अपनी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था, लेकिन कर्मचारियों की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।  इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मुलाकात कर अपनी मांग दोहराई। इस दौरान  भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही कर्मचारियों की न्यायसंगत मांगें पूरी की जाएंगीं। इस मुलाकात के दौरान भूपेंद्र श्रीवास्तव, रत्नाकर पांडे,  श्रीमती अनीता दुबे, अनिल शर्मा,  राम अवतार जायसवाल, गुलाब साहू, सौरभ वर्तक, संतोष पांडे, राकेश मानिकपुरी,  मुकेश दुबे,  चंद्रशेखर ठाकुर आदि विवि के कर्मचारी शामिल थे।    *संविदा, अनियमित, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करेगी बीजेपी- साव*
 गौरतलब  हो कि बीते जुलाई माह में नवा रायपुर में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि संविदा, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी और अस्थाई कर्मचारियों की मांग को बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। इतना ही नहीं  सरकार बनते ही बीजेपी इस वादे को पूरा करेगी। भाजपा जो कहती है, वह करके भी दिखाती है। साव ने प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा और केदार कश्यप सहित भाजपा नेताओं के साथ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनरतले तूता में आंदोलित कर्मचारियों से आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना पूरा समर्थन दिये थे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095