सुनामी समाचार । मऊगंज के लाल पर केजरीवाल ने जताया भरोसा....कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न,,
मऊगंज से संजीत द्विवेदी की रिपोर्ट,,
सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास खबर मऊगंज जिले में उमेश त्रिपाठी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हुए घोषित
कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न मनाए एवं मिठाई के साथ में पडाके फोड़े
आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित होने पर लोगों ने बाटी मिठाइयां एवं फोड़े पडाके
मऊगंज--मऊगंज 71 विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी उमेश त्रिपाठी को घोषित किए जाने पर उनके समर्थकों ने मऊगंज पार्टी कार्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया एवं मिठाइयां बाटी तथा पडाके फोड़कर खुशियां बाटी । वही कार्यकर्ताओं ने उमेश त्रिपाठी को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर माला फूल से उनका स्वागत किया । कई घंटे तक सुंदर पाठ का आयोजन चलता रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा मऊगंज आम आदमी पार्टी प्रत्याशी उमेश त्रिपाठी,केसरी प्रसाद पांडेय ,हरिशंकर शुक्ला, शिव शंकर गौतम, राम दिनेश त्रिपाठी, राम अभिलाष द्विवेदी, जीवन लाल शुक्ला , राकेश गौतम,सज्जन सिंह, विजय प्रताप सिंह छोटू ,रामदास साकेत, श्रद्धा श्री वर्मा, कुसुंबाती साहू, सुनील तिवारी, चंद्रकांत त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।