सुनामी ब्रेकिंग् । कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व.श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में शामिल,

सुनामी ब्रेकिंग् । कांग्रेस के दिग्गज नेता  स्व.श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में शामिल,


कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.सिद्धार्थ तिवारी रीवा लोकसभा सीट से वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वो कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं

विंध्य के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी को बीजेपी की सदस्यता दिलवाते सीएम शिवराज सिंह चौहान.


भोपाल. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.सिद्धार्थ तिवारी रीवा लोकसभा सीट से वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वो कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं. सिद्धार्थ के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी भी  आज बीजेपी में शामिल हो गए.


विंध्य के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने आज कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का कमल पकड़ लिया. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस के दिग्गज नेता और बरसों तक विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं. 2019 में कांग्रेस ने उन्हें रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिया था. लेकिन वो चुनाव हार गए थे. सिद्धार्थ तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें कई दिन से चल रही थीं.


सिद्धार्थ ने बताई बीजेपी में आने की वजह
बीजेपी में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कहा बीजेपी और मोदी जी की विचारधारा को अपनाते हुए बीजेपी मे शामिल हो रहा हूँ. देश और प्रदेश का जो विकास जो हुआ है उसके कारण मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. आज देश भक्त युवा यही बोलेगा कि मोदी जी के नेतृत्व मे देश आगे बढ़ रहा है.


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095