सुनामी समाचार । फसल बीमा रथ को जिला पंचायत सीईओ ने दिखाई हरी झंडी,,,,रबी फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक,

सुनामी समाचार । फसल बीमा रथ  को जिला पंचायत सीईओ ने दिखाई हरी झंडी,,,,रबी फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक,

बिलासपुर, 17 दिसंबर/कलेक्टर अवनीश शरण  के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर श्री अजय अग्रवाल के द्वारा रबी फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर जिला के चारों विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम बिलासपुर श्री सुभाष राज, उप संचालक कृषि श्री पी. डी. हथेश्वर, बीमा कम्पनी के जिला प्रभारी अवनिन्द्र सिंह, तहसीलदार  अतुल वैष्णव, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारी तथा किसान उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत हेलमेट प्रदाय किया गया।

*रबी सीजन के लिए 31 दिसंबर  तक होगा फसल बीमा*
फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 योजना के क्रियान्वयन हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथ 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। योजना में गेहूं सिंचित एवं असिंचित, चना, अलसी, सरसों इत्यादि फसलों को शामिल किया गया है। इस योजना से किसानों को विपरीत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टी आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिले में

अधिकाधिक कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने हेतु फसल बीमा प्रचार रथ का शुभारंभ किया गया है। जो ऋणी कृषक इस योजना में शामिल नही होना चाहते उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी विकल्प चयन (आउटपुट) प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र रबी के लिए 24 दिसंबर 2023 तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा चालू मौसम के लिए स्वीकृत, नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। साथ ही कृषको को अपना आधार रबी के लिए अंतिम तिथि में अथवा उससे पूर्व अपडेट कराना होगा। 

*अऋणी किसान को देने होंगे दस्तावेज*

फसल लगाने वाले सभी अरिणी किसान को प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1, पी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउन्ट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक के पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रणाम पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर एवं बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानो के लिए फसल साझा कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 

*बीमा के लिए प्रीमियम राशि निर्धारित*

गेहूं सिंचित हेतु बीमत राशि (प्रति हेक्टेयर) 26 हजार रूपए, प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 390 रूपए है। गेहूं असिंचित हेतु बीमित राशि 23 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 345 रूपए है। चना बीमित राशि 31 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 465 रूपए है। अलसी बीमित राशि 18 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 270 रूपए है। एवं सरसों हेतु बीमित राशि 21 हजार रूपए प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 1.50 प्रतिशत की दर से 315 रूपए है। कृषकों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि 24 दिसंबर 2023 के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज कृषि कार्यालय एवं संबंधित बैंक में जमा कराया जाना अनिवार्य है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095