कलेक्टर ने दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल का किया निरीक्षण
बाउण्ड्री वॉल एवं डाइनिंग टेबल की दी स्वीकृति
बच्चों के साथ एकांत में बैठकर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। लगभग 2 सौ की संख्या में विशेष योग्यता वाले दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चे ब्रेललिपी एवं सांकेतिक भाषा से पढ़ाई करते हैं। श्री शरण ने बच्चों को साथ लेकर पढ़ाई के कमरे एवं छात्रावास का अवलोकन किया। बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल की तमाम व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश प्रबंधन को दिए।
गौरतलब है कि इस विशेष स्कूल के बच्चों के प्रतिनिधि मण्डल ने कल जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की थी और उन्हें स्कूल पहुंचकर स्कूल की मौजूदा सुविधाओं का निरीक्षण करने आमंत्रित किया था। कलेक्टर ने बच्चों के साथ एकांत में बैठकर उनकी तमाम समस्याएं सुनी और जल्द ही उनके समाधान का भरोसा दिलाते हुए मौके पर कई स्वीकृतियां भी दी। कलेक्टर ने निरीक्षण उपरांत डीएमएफ मद से स्कूल की बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं बच्चों के सुविधापूर्वक भोजन करने के लिए डाइनिंग टेबल एवं कुर्सियां की स्वीकृति प्रदान की। पूरक पोषण आहार के लिए एक प्रस्ताव देने को भी कहा है। उन्होंने लाइब्रेरी के लम्बे समय से बंद होने पर नाराजगी जाहिर की और नियमित रूप से खोलने के निर्देश दिए। बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने के लिए म्यूजिक उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा है। उन्होंने बसों के समय पर चलाने, भोजन की गुणवत्ता में सुधार और नियमित रूप से पेरेन्टस-टीचर मीटिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हर पखवाड़े एसडीएम एवं तहसीलदारों को स्कूल का दौरा कर यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने को कहा है। इस अवसर पर एसडीएम श्री सुभाष सिंह राज, तहसीलदार अतुल वैष्णव, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रृद्ध मैथ्यू भी उपस्थित थीं।
पटेल/36/1371
--00--
समाचार
हर घर नल कनेक्शन देने के काम में तेजी लाएं - कलेक्टर
बाउण्ड्री वॉल एवं डाइनिंग टेबल की दी स्वीकृति
बच्चों के साथ एकांत में बैठकर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। लगभग 2 सौ की संख्या में विशेष योग्यता वाले दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चे ब्रेललिपी एवं सांकेतिक भाषा से पढ़ाई करते हैं। श्री शरण ने बच्चों को साथ लेकर पढ़ाई के कमरे एवं छात्रावास का अवलोकन किया। बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल की तमाम व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश प्रबंधन को दिए।
गौरतलब है कि इस विशेष स्कूल के बच्चों के प्रतिनिधि मण्डल ने कल जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की थी और उन्हें स्कूल पहुंचकर स्कूल की मौजूदा सुविधाओं का निरीक्षण करने आमंत्रित किया था। कलेक्टर ने बच्चों के साथ एकांत में बैठकर उनकी तमाम समस्याएं सुनी और जल्द ही उनके समाधान का भरोसा दिलाते हुए मौके पर कई स्वीकृतियां भी दी। कलेक्टर ने निरीक्षण उपरांत डीएमएफ मद से स्कूल की बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं बच्चों के सुविधापूर्वक भोजन करने के लिए डाइनिंग टेबल एवं कुर्सियां की स्वीकृति प्रदान की। पूरक पोषण आहार के लिए एक प्रस्ताव देने को भी कहा है। उन्होंने लाइब्रेरी के लम्बे समय से बंद होने पर नाराजगी जाहिर की और नियमित रूप से खोलने के निर्देश दिए। बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने के लिए म्यूजिक उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा है। उन्होंने बसों के समय पर चलाने, भोजन की गुणवत्ता में सुधार और नियमित रूप से पेरेन्टस-टीचर मीटिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हर पखवाड़े एसडीएम एवं तहसीलदारों को स्कूल का दौरा कर यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने को कहा है। इस अवसर पर एसडीएम श्री सुभाष सिंह राज, तहसीलदार अतुल वैष्णव, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रृद्ध मैथ्यू भी उपस्थित थीं।
पटेल/36/1371
--00--
समाचार
हर घर नल कनेक्शन देने के काम में तेजी लाएं - कलेक्टर
कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कामकाज की समीक्षा
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज विभागवार समीक्षा के क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्याे को पूरी गुणवत्ता के साथ अभियान चलाकर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे काम जो शुरू हो चुके हैं वो किसी भी स्थिति में बंद न हो। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन से हर घर में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन नलों से जल की आपूर्ति हो रही है या नहीं, इसका निरीक्षण जरूर करें। कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए बारीकी से कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करने से ही प्रगति आएगी। उन्होंने जो कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं उनकी निविदा की प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द कार्य शुरू करने कहा। पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री यू के राठिया ने बताया कि कुल 2 लाख 46 हजार 673 ग्रामीण परिवारों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य है जिसमें से अब तक एक लाख 63 हजार 153 परिवारों के घर में नल कनेक्शन दिया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 66.14 प्रतिशत है। जिले के कुल 668 गांवो में नल कनेक्शन देना है जिसमें से 22 गांवों में शत प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 121 गांवों में 90 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा हो चुका है। कलेक्टर ने नल जल मित्र प्रोग्राम के तहत प्लम्बर और ऑपरेटर की ट्रेनिंग जल्द कराने के निर्देश दिए। बैठक में पीएचई विभाग के सभी अधिकारी, एसडीओ और तकनीकी अमले के लोग भी मौजूद थे।
रचना/37/1372
--00--
समाचार
एलईडी के माध्यम से शहर वासियों ने देखा शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण
लखीराम सभागार में मुख्य कार्यक्रम
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उनके मंत्रीमण्डल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आम जनता तक सीधा प्रसारण पंहुचा ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों में प्रसारण सुनिश्चित किया गया मुख्य कार्यक्रम लखीराम अग्रवाल सभागार में आयोजित किया गया जिसमे संभाग कमिश्नर केडी कुंजाम, निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत व जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल भी यहाँ मौजूद रहे।
जिला प्रशासन द्वारा आम जनता तक शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करते हुए लखीराम सभागार के साथ ही शहर के चौक चौराहों, मुख्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। लखीराम सभागार में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को फ्लेक्स व बैनर के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पंहुचे। नई सरकार के गठन को लेकर पूरे राज्य के साथ ही जिले वासियों में भी काफी उत्साह रहा।
रेहाना/38/1373
--00--
समाचार
दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल के अधीक्षक हटाए गए
बिलासपुर,13 दिसम्बर 2023/दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल तिफरा के प्रभारी अधीक्षक अखण्ड प्रताप गौतम को हटा दिया गया है। वे अब अपने मूल प्रभार पुनर्वास अधिकारी के रूप में काम करेंगे। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज स्कूल का दौरा किया था। नये अधीक्षक के रूप में ब्रेल प्रेस तिफरा के उप नियंत्रक श्री हरीश सक्सेना को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पटेल/39/1374
--00--
समाचार
शहर में 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
छूटे हितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का फायदा
कलेक्टर ने की नागरिकों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होगा। शहर में 15 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्रतिदिन दो कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मुंगेली नाका मैदान में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, जरहाभाठा में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिनको अब तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन देंगे और योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित होंगे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित शिविर स्थल पर आम नागरिकों से आवेदन भी प्राप्त किया जाएगा। कलेक्टर ने कैम्प में पहुंचकर लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिसके तहत 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक यह वैन बिलासपुर शहर में रहेगी इस वैन में ऑडियो विजुअल, ब्रोशर, पॉम्पलेट, बुकलेट है जिनके माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं में आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना जैसी अन्य योजनाएं शामिल है। शिविर में हितग्राही मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से लाभान्वित होने का अपना अनुभव भी साझा करेंगे। शिविर स्थल में कोई भी व्यक्ति अपनी शुगर, बीपी की जांच करा सकता है। टी.बी. स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जो अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है वे मौके पर बनवा सकते है। पीएम उज्जवला (रसोई गैस) के लिए नामांकन भी कराया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों की सूची की पोर्टल में एंट्री भी की जानी है। इसके लिए संबंधित विभागों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
रचना/40/1375
--00--
समाचार
आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैंप 14 को
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/आईटीआई कोनी में निजी संस्थान नव किसान बायोप्लांटेक लिमिटेड द्वारा 14 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 10वीं पास 19 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते है। कार्य क्षेत्र बिलासपुर, कोटा, मस्तुरी, बिल्हा एवं आसपास के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में है। भविष्य निधि एवं चिकित्सा सुविधा एवं यात्रा भत्ता के अलावा वेतन 8 हजार 500 रूपये से 15 हजार तक होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 14 दिसम्बर को सवेरे 10 बजे आईटीआई कोनी, बिलासपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है।
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज विभागवार समीक्षा के क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्याे को पूरी गुणवत्ता के साथ अभियान चलाकर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे काम जो शुरू हो चुके हैं वो किसी भी स्थिति में बंद न हो। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन से हर घर में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन नलों से जल की आपूर्ति हो रही है या नहीं, इसका निरीक्षण जरूर करें। कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए बारीकी से कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करने से ही प्रगति आएगी। उन्होंने जो कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं उनकी निविदा की प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द कार्य शुरू करने कहा। पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री यू के राठिया ने बताया कि कुल 2 लाख 46 हजार 673 ग्रामीण परिवारों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य है जिसमें से अब तक एक लाख 63 हजार 153 परिवारों के घर में नल कनेक्शन दिया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 66.14 प्रतिशत है। जिले के कुल 668 गांवो में नल कनेक्शन देना है जिसमें से 22 गांवों में शत प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 121 गांवों में 90 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा हो चुका है। कलेक्टर ने नल जल मित्र प्रोग्राम के तहत प्लम्बर और ऑपरेटर की ट्रेनिंग जल्द कराने के निर्देश दिए। बैठक में पीएचई विभाग के सभी अधिकारी, एसडीओ और तकनीकी अमले के लोग भी मौजूद थे।
रचना/37/1372
--00--
समाचार
एलईडी के माध्यम से शहर वासियों ने देखा शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण
लखीराम सभागार में मुख्य कार्यक्रम
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उनके मंत्रीमण्डल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आम जनता तक सीधा प्रसारण पंहुचा ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों में प्रसारण सुनिश्चित किया गया मुख्य कार्यक्रम लखीराम अग्रवाल सभागार में आयोजित किया गया जिसमे संभाग कमिश्नर केडी कुंजाम, निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत व जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल भी यहाँ मौजूद रहे।
जिला प्रशासन द्वारा आम जनता तक शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करते हुए लखीराम सभागार के साथ ही शहर के चौक चौराहों, मुख्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। लखीराम सभागार में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को फ्लेक्स व बैनर के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पंहुचे। नई सरकार के गठन को लेकर पूरे राज्य के साथ ही जिले वासियों में भी काफी उत्साह रहा।
रेहाना/38/1373
--00--
समाचार
दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल के अधीक्षक हटाए गए
बिलासपुर,13 दिसम्बर 2023/दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल तिफरा के प्रभारी अधीक्षक अखण्ड प्रताप गौतम को हटा दिया गया है। वे अब अपने मूल प्रभार पुनर्वास अधिकारी के रूप में काम करेंगे। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज स्कूल का दौरा किया था। नये अधीक्षक के रूप में ब्रेल प्रेस तिफरा के उप नियंत्रक श्री हरीश सक्सेना को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पटेल/39/1374
--00--
समाचार
शहर में 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
छूटे हितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का फायदा
कलेक्टर ने की नागरिकों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होगा। शहर में 15 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्रतिदिन दो कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मुंगेली नाका मैदान में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, जरहाभाठा में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिनको अब तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन देंगे और योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित होंगे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित शिविर स्थल पर आम नागरिकों से आवेदन भी प्राप्त किया जाएगा। कलेक्टर ने कैम्प में पहुंचकर लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिसके तहत 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक यह वैन बिलासपुर शहर में रहेगी इस वैन में ऑडियो विजुअल, ब्रोशर, पॉम्पलेट, बुकलेट है जिनके माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं में आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना जैसी अन्य योजनाएं शामिल है। शिविर में हितग्राही मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से लाभान्वित होने का अपना अनुभव भी साझा करेंगे। शिविर स्थल में कोई भी व्यक्ति अपनी शुगर, बीपी की जांच करा सकता है। टी.बी. स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जो अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है वे मौके पर बनवा सकते है। पीएम उज्जवला (रसोई गैस) के लिए नामांकन भी कराया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों की सूची की पोर्टल में एंट्री भी की जानी है। इसके लिए संबंधित विभागों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
रचना/40/1375
--00--
समाचार
आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैंप 14 को
बिलासपुर, 13 दिसम्बर 2023/आईटीआई कोनी में निजी संस्थान नव किसान बायोप्लांटेक लिमिटेड द्वारा 14 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 10वीं पास 19 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते है। कार्य क्षेत्र बिलासपुर, कोटा, मस्तुरी, बिल्हा एवं आसपास के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में है। भविष्य निधि एवं चिकित्सा सुविधा एवं यात्रा भत्ता के अलावा वेतन 8 हजार 500 रूपये से 15 हजार तक होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 14 दिसम्बर को सवेरे 10 बजे आईटीआई कोनी, बिलासपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है।