राजनीति एक बहुत ही सुंदर शब्द है जिसका मतलब है नीतियों के आधार पर जनसेवा लेकिन इस शब्द को लोग बदनाम करने लगे.
राजनीति के सही मायने की पहली शर्त है धैर्य और अनुशासन जो कि दिखाया है हम सब के लाड़ले नेता आदरणीय राजेंद्र शुक्ला जी ने.
ज्यादा नहीं लगभग तीन साल पहले की बात है भारतीय जनता पार्टी महाराज सिंधिया के समर्थन में सरकार बना रही थी ऐसे में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर थोड़ा उलझन थी तब तत्कालीन कैबिनेट मंत्री जी ने संगठन को सर्वोपरि मानकर मंत्रालय छोड़ा जिससे पार्टी और सरकार को मजबूती मिले. आदरणीय जी की महत्वकांक्षा केवल जन सेवा और क्षेत्रीय विकास रहा है जिसका परिणाम सुखद रहा और आज वो मिला जिसके वे हमेशा से हकदार रहे हैं.
धैर्य और मौन रहकर संगठन को मजबूत नींव देने वाले विकास पुरुष परम सम्माननीय राजेंद्र शुक्ला जी को मध्य प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जानें पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप के अधिकारों का लाभ पूरे प्रदेश में मिलेगा और मध्य प्रदेश बनेगा नंबर वन.