मऊगंज जिले में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल एवं मऊगंज कलेक्टर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का मऊगंज में हुआ शुभारंभ
मऊगंज---नगर परिषद मऊगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत सिंचाई विभाग प्रांगण मऊगंज से की गई जिसमें मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल तथा मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला तथा दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहरी एवं ग्रामीण योजना क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से कहा कि जिनकी जो समस्याएं हैं वह अपना आवेदन पत्र देते रहे जिसका निराकरण लगातार सरकार के द्वारा किया जाता रहे। वही मऊगंज कलेक्टर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की सारी योजनाओं को लोगों को बताया तथा एक गोवंश घर ले आना है कि लोगों को शपथ दिलाई वही एलईडी के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया,एस डी एम बृजेंद्र पांडेय, तहसीलदार शौरभ मरावी, जनपद अध्यक्ष नीलम इंद्रपाल सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, मंडल अध्यक्ष सुलेद्र गुप्ता, मऊगंज सीएमओ महेश पटेल,सीईओ मऊगंज, बीएमओ मऊगंज सहित आम जनता सहित नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के तथा स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। यात्रा में सम्मिलित तीन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।