मोदी जी की हर गारण्टी पांच साल में पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री

मोदी जी की हर गारण्टी पांच साल में पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री ने दो साल के बकाया बोनस का किया खातों में अंतरण*

*जिले की 62 हजार किसानों के खातों में पहुंचा 197 करोड़ रूपए*

*एसएमएस से रकम आने की सूचना पाकर किसानों के चेहरे खिले*
बिलासपुर, 25 दिसम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर वीसी के जरिए बिलासपुर सहित राज्य के किसानों को दो साल के बकाया बोनस राशि का वितरण किया। उन्होंने रायपुर के ग्राम बेन्द्री (अभनपुर)में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कम्प्यूटर का बटन दबाकर बोनस वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने वीसी के जरिए सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति के बाद 12 लाख किसानों को 3716 करोड़ रूपये का बोनस वितरित कर हमने मोदी जी की दूसरी बड़ी गारण्टी को पूरा किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पांच साल में मोदी की हर गारण्टी शिद्दत के साथ पूरी की जायेगी। बोनस वितरण का जिला स्तरीय समारोह बिल्हा मण्डी प्रांगण में संपन्न हुआ। विधायक श्री धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि थे। जिले की 62 हजार से ज्यादा किसानों को 197 करोड़ रूपये का फायदा बोनस वितरण योजना से हुआ है।
          मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने अटल जयंती के मौके पर पिछले दो साल का बोनस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मोदी ने जो गारण्टी की घोषणा की हैं। उन गारण्टियों को अगले पांच साल में लोगों के घर-घर तक पहुंचाकर देंगे। श्री कौशिक ने किसानों को बोनस प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि किसानों को अब प्रति एकड़ धान की फसल से लगभग 65 हजार रूपए की आमदनी हो रही है, जो कि देश में सर्वाधिक है। धान की खरीदी 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। इसमें धान की बोनस की राशि उन्हें अब किश्तों में नहीं बल्कि एकमुश्त प्रदान की जायेगी। श्री कौशिक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी देश के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा। रामलला उस दिन अयोध्या में विराजेंगे। छत्तीसगढ़ के लोग भी इस दिन अयोध्या पहुंचकर इस महत्वपूर्ण घटना के गवाह बनेंगे।
विधायक श्री कौशिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में चल रहे शिविरों का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए ये यात्राएं शुरू की गई हैं। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा लोन, जनधन योजना सहित केन्द्र सरकार की तमाम योजनाओं से इस अभियान के अंतर्गत जुड़ कर लाभ उठाया जा सकता है। बड़े आदमियों को जितनी सुविधाएं मिलती हैं,उतनी सुविधाएं गरीब परिवारों को दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जी संकल्पबद्ध हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में देश का सम्मान बढ़ा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं। उनकी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मोदी की गारण्टी को पूर्ण करने का कार्य किया है।

*किसानों में छायी खुशी की लहर -*
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से जैसे ही कम्प्यूटर में क्लिक किया, थोड़ी देर में किसानों के मोबाईल में एसएमएस आने लगे। बटन दबाने के कुछ सेकण्ड में ही किसानों के खातों में बोनस की राशि पहुंच गई। एसएमएस सूचना पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे और खुशी में आपस में एक दूसरे को बताने लगे। बिल्हा के किसान अशोक मधुकर, ईश्वर कौशिक, प्रहलाद यादव एवं विजय महिलांगे ने बताया कि पुराना बोनस मिलने की हमने उम्मीद छोड़ दी थी। एक तरह से भूल भी गए थे। लेकिन मोदी की गारण्टी के रूप में मुख्यमंत्री श्री साय ने सपका पूर्ण किया है। परिवार में आपसी चर्चा कर इस राशि का सदुपयोग करेंगे। बिलासपुर जिले की 62 हजार से ज्यादा किसानों के खातों पर आज 197 करोड़ रूपये की राशि जमा हुई है। जिले की चारों विकासखण्ड मुख्यालयों के लोग वीसी के जरिए जुड़कर बोनस वितरण समारोह के गवाह बने। मस्तुरी में आयोजित समारोह में विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर में विधायक श्री धर्मजीत सिंह, कोटा में विधायक बेलतरा श्री सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए  किसानों को बोनस प्रमाण पत्र वितरित किये। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने भी समारोह को सम्बोधित किया
--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095