सुनामी न्यूज । प्रदीप पटेल के विजय जुलूस में उमडा जन सैलाब
मऊगंज---मऊगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप पटेल के विजय जुलूस में मऊगंज के साथ-साथ हनुमना,बरांव ,खटखरी ,शाहपुर में उनके स्वागत को लेकर भारी जनशैलाब उमडा। सुबह मऊगंज मे गायत्री मंदिर से बरांव पहुंचकर गणेश धाम में विधायक प्रदीप पटेल ने गणेश जी के समक्ष पूजा पाठ कर अपने विजय जुलूस का शुभारंभ किया और रास्ते में जगह-जगह लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
प्रदीप पटेल की इस ऐतिहासिक जीत से लोगों में काफी उल्लास देखा गया वहीं लोगों का कहना है कि मऊगंज जिले के विकास के लिए प्रदीप पटेल का जीतना जरूरी था जिसको लेकर के मऊगंज की जनता ने भारी मतदान कर उन्हें विजय प्रदान की। विजय जुलूस में उनके साथ प्रमुख रूप से हनुमना से रामबाबू गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राधारमण तिवारी,अंकित मिश्रा अमृतलाल प्रजापति श्रवण कुमार पाल भोला कोल पियूष गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता चंद्रशेखर चंद्रकेत गुप्ता भैयालाल कोल राधे कोल पार्षद विकास मिश्रा रमेश जायसवाल राम दिनेश पटेल मनोज कुमार गुप्ता उमाशंकर सोनी पुनीत गुप्ता राजकुमार गुप्ता प्रियांशु गुप्ता विकास गुप्ता शिवराम साकेत दिनेश जायसवाल तथा खटखरी मे मंडल अध्यक्ष मुंद्रिका पटेल प्रदीप केसरी मनोज गुप्ता श्रीकांत गुप्ता सौरभ गुप्ता टीकल गुप्ता शिवम गुप्ता बृजेश गुप्ता सोनू शर्मा अनिल पांडे अरविंद पाण्डेय विनोद गौतम अमित द्विवेदी संदीप चतुर्वेदी उमाशंकर पटेल आदि लोगों ने अपने समर्थकों के साथ उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।