सुनामी न्यूज । सच हुई जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी,
चुनाव से पहले रामभद्राचार्य ने 30 सितंबर को चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ से तीनों राज्यों में BJP की जीत का पूर्वानुमान बताया था। वहीं, नतीजे सामने आने के बाद जगद्गुरु ने कहा, ''तीनों राज्यों में धर्म की जीत हुई है। अधर्म की हार। यह राम भक्तों की जीत है।''