मनचले की लाठी,लात,घूंसो से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,,
युवती के परिजन ने मनचले को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा,,
मनचले की पिटाई लाठी और लात-घूसोँ से की जमकर पिटाई किया गया। वही मौके पर तमाशबीनों का मजमा लगा रहा।
कई लोगों ने मोबाईल कैमरे में घटनाक्रम को रिकार्ड किया।
मनचले की पिटाई का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शुक्रवार शाम फूलबाग परिक्षेत्र स्थित चिड़िया घर के सामने की घटना है। ग्वालियर जिले के पड़ाव थाना क्षेत्र का मामला है। वही अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस से शिकायत दर्ज नही कराया है।