मऊगंज जिले के एडिशनल एसपी एवं अमित विश्वकर्मा यातायात प्रभारी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया
मऊगंज--सीएम राइज विद्यालय मऊगंज एवं रेडक्रॉस सोसाइटी जिला मऊगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे युवा दिवस सप्ताह एवं यातायात के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल चौरसिया रहे तथा अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एडवोकेट प्रदीप सिंह रहे। कार्यक्रम में विशष्ठ अतिथि के रूप में केशव प्रसाद मिश्रा एवं प्राचार्य भोलानाथ उपाध्याय रहे। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस अवसर पर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक युवा दिवस सप्ताह मनाने का निर्देश हुआ है इसके संबंध में आज सीएम राइज विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम राइज विद्यालय में यातायात नियमों के पालन एवं स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल चौरसिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं और यदि उनके घर के लोग गाड़ी लेकर घर से बाहर निकले तो उन्हें यह जरूर बताएं कि वह हेलमेट लगाकर ही मोटरसाइकिल चलाएं। यातायात के नियमों का पालन करें और जब भी बच्चे रोड क्रॉस करें तो दोनों तरफ देखकर ही आगे रोड क्रॉस करें। एडिशनल एसपी ने कई अच्छी जानकारियां बच्चों के बीच साझा की। कार्यक्रम में प्रदीप सिंह सेंगर, केशव प्रसाद मिश्रा, सीएम राइज के प्रिंसिपल भोलानाथ उपाध्याय राजू सिंह सेंगर यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा रेड क्रॉस के सचिव सूर्यमणि शुक्ला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष राजेंद्र पयासी विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
Tags
news