बिलासपुर। खनिज माफियाओं पर लगातार खनिज विभाग छापा मार करवाही कर रही है। जिले में एक खनिज अधिकारी और एक खनिज निरीक्षक के भरोसे पूरा विभाग चल रहा है। इसके बावजूद जिले में लगातार करवाही की जा रही है। विभाग ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों से रेत और मुरूम चोरी करने वाले खनिज माफियाओं पर करवाही कर रही है। मुरूम के अवैध उत्खनन के मामले में 2 जेसीबी और 1 हाइवा जब्त किया है जबकि एक अवैध रेत परिवहन के मामले में एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार खनिज विभाग कारवाही कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 3 जनवरी को अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ करवाही की किया गया। लारीपारा, मुरू क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन कर रहे 3 प्रकरणों पर करवाही की गई। ग्राम लारीपारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के 1 प्रकरण दर्ज कर 1 ट्रैक्टर तथा मुरू क्षेत्र में अवैध मिट्टी मुरूम उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर 02 जेसीबी, 01 हाईवा जप्त कर कुल 04 वाहनों को थाना चकरभाटा और हिर्री थाने मे रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम चोरभट्टी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मुरूम परिवहन के 01 प्रकरण दर्ज कर 01 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है। जप्त कुल 05 वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि रेत एवं मुरूम उत्खनन/परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा। इसके पहले भी विभाग ने आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा था। खनिज विभाग ने इन सभी पर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया था।