खुद की टिकट न होने पर पत्नियों के टिकट की जुगाड़ में युद्ध स्तर पर लगे हैं,मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा के भाजपा नेता...

खुद की टिकट न होने पर पत्नियों के टिकट की जुगाड़ में युद्ध स्तर पर लगे हैं,मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा के भाजपा नेता...
खंडवा लोकसभा में इन महिला दावेदारों का नाम राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय...

बीजेपी के 30 परसेंट महिला आरक्षण लागू करने के फॉर्मूले को लेकर,खंडवा लोकसभा टिकट को लेकर इन सभी नारी शक्ति की है खूब चर्चा...

अनूप कुमार खुराना की कलम से...

एमपी/खंडवा - ACACU..लोकसभा 2024 को लेकर प्रत्येक पार्टी अपनी अपनी तैयारी में जुटी है. वहीं लोकसभा की दावेदारी कर रहे नेता एवं नेत्री भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है.बात अगर मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा के भाजपा टिकट की की जाए तो यहां दावेदारों की नंबर के हिसाब से लगभग तीन दर्जन से अधिक दावेदारों की है.कुछ दावेदार अपने लिए तो कुछ अपनी अर्धांगिनी(पत्नि) के टिकट की जुगाड़ में हैँ.इनमें प्रमुख नाम *अमर यादव* जो अपनी पत्नी *अमृता यादव( वर्तमान में खंडवा महापौर)* के लिए टिकट दिलाने के लिए दिल्ली और भोपाल के दौरे कर रहे हैं,साथ ही साथ उनका जितना भी नेटवर्क है एवं बड़े नेताओं की लाइन है,उस पर प्रयास कर रहे हैं.

इसके अलावा दूसरा प्रमुख नाम मंगल यादव(पहलवान)अपनी पत्नी चारुलता यादव  को टिकट दिलाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं.वह भी मुख्यमंत्री मोहन यादव के नजदीकी माने जाते हैं के अलावा स्वर्गीय हुकुमचंद यादव जो खंडवा के पूर्व में विधायक रहे हैं उनके पुत्र हैं *अमर यादव एवं मंगल यादव दोनों पूर्व विधायक स्वर्गीय हुकुम पहलवान के पुत्र हैं एवं दोनों राजनीतिक बैकग्राउंड से आते हैं एवं दोनों आर्थिक तौर पर मजबूत हैं* एवं जमीनी नेता है,दावेदारी के तौर से प्रत्येक बिंदु पर मजबूत हैँ. आपको एक बात और स्पष्ट कर दें कि दोनों स्वयं के लिए भी टिकट मांग रहे हैं परंतु महिला आरक्षण के दृष्टिकोण से दोनों अपनी टिकट न होने पर अपनी पत्नी की टिकट के प्रयास में की जान से जुटे हैं.

पत्नी को टिकट दिलाने की जुगत में एक और नेता है जो वर्तमान में खंडवा जिले के भाजपा अध्यक्ष हैं *सेवादास पटेल, उनकी पत्नी रेखा पटेल* के लिए वह भी पूरा प्रयास कर रहे हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीनों नेता ओबीसी समाज से आते हैं.सेवादास पटेल संघ पृष्ठभूमि से आते हैं एवं गुर्जर समाज से हैं.

चौथा प्रमुख नाम बुरहानपुर से वर्तमान विधायक एवं पूर्व में मंत्री रही अर्चना चिटनीस का है.* अर्चना चिटनिस को PM नरेंद्र मोदी तक फॉलो करते हैं,इसी से उनका वर्चस्व एवं लाइन कितनी मजबूत है,यह समझा जा सकता है.इसके अलावा बुरहानपुर से कई बार वह विधायक रही,प्रदेश में कई महत्वपूर्ण विभाग का मंत्रालय का कामकाज संभाला.जमीनी नेता होने के साथ-साथ अच्छी वक्ता भी है,BJP की प्रदेश की प्रवक्ता है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखती हैं.संघ से भी गहरा जुड़ाव है.जमीनी नेत्री होने के साथ-साथ दमदार एवं दबंग भी हैँ

पांचवा प्रमुख नाम आराधना सोलंकी का है, जो खंडवा के एक गांव के सामान्य किसान की बेटी है.साधारण किसान परिवार में पली बड़ी व अपने खुद के बलबूते पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई.राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के बड़े नेता सहित प्रदेश के बड़े नेता,धर्मगुरु सहित प्रभावशाली लोगों में उनकी अच्छी खासी पैठ है.उनके द्वारा दिए गए बायोडाटा के अनुसार 8 साल तक मुंबई की राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की अध्यक्ष रहने के साथ-साथ थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम किया.इसके अलावा गायत्री परिवार सहित अन्य धार्मिक,सामाजिक संगठनों से जुड़कर जमीनी स्तर पर शोषित,पीड़ित,युवा खिलाडियों, महिला से संबंधित विषयों पर उन्होंने मानव सेवा करने का कार्य किया. बात अगर राजनीतिक बैकग्राउंड की करें तो आराधना सोलंकी के अनुसार वह एवं उनके परिवार पिछले तीन दशक से भाजपा से जुड़ी हैं.

उक्त नारी शक्ति वर्तमान में राजनीतिक तौर पर भाजपा में सक्रिय हैं एवं विभिन्न पदों पर भी है.

महिला आरक्षण की बात हो तो इसमें एक और सबसे महत्वपूर्ण नाम ज्ञानेश्वर पाटिल की पत्नि का भी आता है.अगर खंडवा लोकसभा के लिए महिला आरक्षण ने अपना प्रभाव दिखाया तो ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी पत्नी का नाम भी सांसद टिकट की दावेदारी के लिए किया है.

यह वह प्रमुख महिला दावेदारों के नाम है,जो इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं एवं जमीनी स्तर से लेकर अपनी लाइन के नेता संगठन एवं सत्ता से टिकट के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.

अगली खबर में हम आपको बताएंगे कि कितने खंडवा लोकसभा बीजेपी  के ऐसे दावेदार हैं जो पूर्व विधायक,पूर्व महापौर,पूर्व जिला अध्यक्ष,उपाध्यक्ष अध्यक्ष एवं महामंत्री हैं जो संसद के टिकट के लिए मेहनत कर रहे हैं... भाजपा के सभी दावेदारों की खबरों के बाद कांग्रेस की लोकसभा को लेकर दावेदारी कर रहे नेताओं की कहानी भी आपको बताएँगे...

गौरतलब है कि मोदी लहर में सभी को यह उम्मीद है कि इस बार भी लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीद से और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाली है.इसलिए लोकसभा क्षेत्र के दावेदारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है परंतु जो प्रमुख नाम है एक बार फिर हम आपको बता देते हैं.. राजपाल सिंह तोमर,सुरेंद्र सिंह सोलंकी(पंधाना),सुभाष कोठारी,अशोक पालीवाल,अमर यादव,मंगल यादव,सेवादास पटेल,राजेश तिवारी,अरुण सिंह मुन्ना,नरेंद्र तोमर इत्यादि शामिल है...

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095