भारतवर्ष में हजारों वर्ष पूर्व से खेला जा रहा है कबड्डी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

भारतवर्ष में हजारों वर्ष पूर्व से खेला जा रहा है कबड्डी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

( बेलतरा क्षेत्र के निपानिया में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न) 


कबड्डी का खेल विशुद्ध भारती खेल है, प्राचीन समय में भी पौराणिक समय में भी कबड्डी हमारे देश में खेला जाता था, कबड्डी का खेल इतना लोकप्रिय है कि हमारे देश में इस खेल को महिला पुरुष बेटे बेटियां सभी खेलते हैं, और ऐसा कोई जगह नहीं है चाहे वह गांव हो या शहर हो जहां कबड्डी नहीं खेला जाता हो ,पिछले 4000 वर्षों से भी ज्यादा समय से कबड्डी का खेल भारतीय उपमहाद्वीप में खेला जाता रहा है, बेलतरा क्षेत्र के निपानिया में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप पर  गर्व की बात है, इसके लिए मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं, और भविष्य में जो भी सहयोग इस आयोजन को आगे बढ़ाने के लिए होगा हम सब करने के लिए तत्पर रहेंगे, यह बातें लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात ने  बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निपानिया में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया, इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा विजेता, उपविजेता, रनर अप एवं अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नगद राशि एवं शील्ड  से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीराम नेतiम,   सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नारायण साहू ने भी सभा को संबोधित किया, इस अवसर पर आयोजन समिति के शरद खुसरो, मार्को, मुकेश यादव देवiरी लाल यादव, उत्तम राज, देव कुमार राज,  प्रेमलाल सारथी कार्तिक राम गंधर्व नरेश सूर्यवंशी पप्पू खान कन्हैया यादव राधेश्याम यादव दीपक नादम पार्थ कुमार अनिल साहू हरबंस कस्तूरिया सहित हजारों लोग उपस्थित थे, कबड्डी के इस मैच का आकर्षक संचालन श्री परमेश्वर श्रीवास एवं रमेश जगत के द्वारा किया गया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के निपानिया आगमन पर हजारों ग्रामीणजन के द्वारा   करमानiचा, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया l*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095