🌧️✊ बरसते पानी में भी जोश कम नहीं!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ में नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
#Congress #Kharge #Chhattisgarh #PoliticalVisit,
रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और के. सी. वेणुगोपाल का कांग्रेस नेताओं ने बरसते पानी के बीच गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ स्वागत किया। रायपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
इसके बाद खरगे ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी और एक्सटेंडिंग कमेटी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने नेताओं से एकजुट होकर काम करने और भाजपा की नीतियों का मजबूती से विरोध करने का आह्वान किया।
बैठक के बाद देर शाम खरगे और वेणुगोपाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान बिलासपुर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों में आलोक सिंह, देवेंद्र सिंह (बाटू), विनय शुक्ला, आत्मजीत सिंह मकड़, समीर अहमद (बब्ला) सहित कई नेता उपस्थित रहे।