स्कूल परिसर में जलभराव, बच्चों की पढ़ाई ठप
सक्ती // जैजैपुर तहसील रिपोर्टर
जैजैपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला करही में लगातार हो रही बारिश के चलते स्कूल परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है। परिसर में पानी भर जाने के कारण छात्र-छात्राओं का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो गया है। कुछ बच्चे मजबूरी में गीले रास्ते से स्कूल आ भी रहे हैं, लेकिन जलभराव के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
प्रधानपाठक रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि –
> "पानी भरने की वजह से कई बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। जो बच्चे आ भी रहे हैं, उन्हें भी कक्षा में बैठने से लेकर शौचालय जाने तक भारी परेशानी हो रही है।"
ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह समस्या हर साल होती है। स्कूल परिसर में पक्का मैदान और उचित पानी निकासी व्यवस्था न होने से जरा-सी बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है। पास की नालियों की सफाई नहीं होने से पानी निकल नहीं पाता।
शिक्षा विभाग को इस समस्या की कई बार जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया। जल्द समाधान नहीं होने पर बच्चों की पढ़ाई लगातार बाधित होती रहेगी।