हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को आगामी एग्जाम के लिए मोटिवेट किया है। इस मामले को लेकर पीएम मोदी की काफी सराहना हो रही है। इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी परीक्षा पे चर्चा के 7वें एडिशन को लेकर प्राइम मिनिस्टर की तारीफ में कसीदे पढ़ें।
भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा की है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आगामी एग्जाम सीजन को लेकर इन स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया है।
पीएम के इस सराहनीय कदम को लेकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में अब फाइटर फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो रहा है, जिन्होंने परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।
परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के दौरान देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों, टीचर्स और उनके अभिभावकों से खास बातचीत की। साथ ही आने वालीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उनका हौसला अफजाई किया। पीएम के इस कार्यक्रम को देखकर दीपिका पादुकोण काफी प्रभावित हुई हैं और उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है।