उप मुख्यमंत्री अरुण साव 11 मार्च को आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

समाचार@1

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 11 मार्च को आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

*बैठक लेकर विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा*

*उप मुख्यमंत्री श्री साव का 11 मार्च का दौरा कार्यक्रम*

बिलासपुर, 10 मार्च/ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव कल 11 मार्च को रेलवे स्टेशन बिलासपुर से आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिला कार्यालय में बैठक लेकर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री साव सवेरे 9.30 बजे रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। सवेरे 11.30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर रामलला दर्शन हेतु अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद 12.25 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष पहुंचेंगे। अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 2.35 से शाम 4 बजे तक का समय नेहरू चौक स्थित निवास कार्यालय में आरक्षित रहेगा। श्री साव शाम 4.20 बजे बहतराई हॉकी स्टेडियम में नवभारत द्वारा आयोजित महिला हॉकी प्रातियोगिता समारोह में शामिल होंगे। शाम 5.20 से रात्रि 7.30 बजे तक का समय निवास कार्यालय में आरक्षित रहेगा। वे रात्रि 8 बजे रघुराज सिंह स्टेडियम में स्वर्गीय असगर अली स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।

*समाचार@2
*कोटा में उत्साह के साथ संपन्न हुआ महतारी वंदन सम्मेलन*

*पहली किस्त 1 हजार पाकर महिलाओं के चेहरे खिले*

 *कोटा की 52 हजार से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित*

 बिलासपुर, 10 मार्च/ बिलासपुर जिले के कोटा जनपद पंचायत मुख्यालय में भी महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सम्मेलन में शामिल होकर महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने बटन दबाकर महिलाओं के खाते में प्रथम किस्त की राशि 1 हजार रुपए अंतरित किया। कार्यक्रम में श्री भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य और श्री प्रबल प्रताप जूदेव जी प्रदेश प्रतिनिधि के विशिष्ट आतिथ्य,अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी गण की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
     कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी एवं भारत माता के तैल चित्रों मे माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात एसडीएम कोटा श्री उर्वशा एवं श्री युवराज सिन्हा सीईओ कोटा द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे मे बताया गया। दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री जी का लाइव उदबोधन कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा महतारी वंदन कार्यक्रम के तहत प्रथम किश्त कि राशि 1000 रूपए हितग्राहियो के खाते मे DBT के माध्यम से हस्ताँतरित किया गया कोटा जनपद क्षेत्र अंतर्गत 52351 महिलाओ के खाते में डीबीटी से राशि हस्तांतरित हुई। कार्यक्रम मे आये महिलाओ मे भारी उत्साह दिखाई दिया।
       कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राज्य की सुंदरता के बारे मे प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र एवं सामग्री हितग्राहियो को अपने हाथों से वितरित किया गया जिससे हितग्राही बहुत खुश नजर आये। कार्यक्रम स्थल पर विकासखंड कोटा के समस्त विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार हेतु स्टाल लगाए गए थे जहा हितग्राहियों ने योजनाओ से लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि श्री सवन्नी जी एवं जू श्री जुदेव ने महतारी वंदन सम्मेलन को सम्बोधित किया एवं कार्यक्रम मे पधारे लगभग 5700 लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।अंत मे श्री युवराज सिन्हा सीईओ कोटा द्वारा कार्यक्रम मे पधारे समस्त जन प्रतिनिधि एवं नागरिकों और महिलों का आभार व्यक्त किया गया।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095